Taylor Swift Travis Kelce kissing Video Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर मशहूर कपल के अलग होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही थी. इसी बीच दोनों का एक किसिंग वीडियो सामने आया है. जिसमें वे भरी महफिल में एक दूसरे को लिपलॉक कर रहें है.
Trending Photos
Taylor Swift Travis Kelce Kissing Video: मनोरंजन की दुनिया में आए दिन सितारों के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती है. फैंस भी ये जानने के लिए काफी इच्छुक होते है कि उनके पसंदीदा स्टार की लाइफ में क्या चल रहा है, वो किसे डेट कर रहा है या फिर कहां-कहां घूमने जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर स्टार कपल की तस्वीरें वायरल होती रहती है कि कपल किसे डेट कर रहा है और किसके ब्रेकअप की खबरें झूठीं हैं.
ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीडियो वायरल
वहीं इन दिनों पॉपुलर स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट और बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से के ब्रेकअप की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चल रही है. इसी बीच कपल ने इस सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है. कपल ने कैनसस सिटी चीफ्स की जीत के बाद उन्होंने गर्लफ्रेंड टेलर स्विफ्ट को सबके सामने किस (Kiss) किया. ग्राउंड पर ही कपल एक-दूसरे को किस करने लगे और ये मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.
Taylor and Travis pic.twitter.com/H3oAlQmFUW
— The Swift Society (@TheSwiftSociety) January 27, 2025
सबके सामने किया लिपलॉक
इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सिंगर टेलर स्विफ्ट अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्से को टीम के सुपर बाउल बर्थ पर दौड़ती हैं और उनके पास जाकर बॉयफ्रेंड के गले लग जाती है और लिपलॉक करते हुए उन्हें बधाई देते हैं. बता दें कि ये कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहा है. हालांकि कुछ वक्त से दोनों के ब्रेकअप की बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. कपल ने इन सभी बातों को गलत साबित कर दिया है.
| Travis Kelce is life's biggest winner pic.twitter.com/XAkoeVHQbR
— Taylor Swift Updates (@swifferupdates) January 27, 2025
तमाम अटकलों पर लगा विराम
स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट एरास टूर शो को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. इसी के साथ कपल के ब्रेकअप रूमर्स से फैंस काफी चिंता में थे. हालांकि एएफसी चैंपियनशिप जीत के साथ कपल ने रूमर्स को भी खत्म कर दिया है. कपल को फिर एक साथ देखने के बाद फैंस काफी खुश है. इन तस्वीरों को देख साफ दिख रहा है कि उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.