Bhagya Lakshmi: मेघा प्रसाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या खरे ने कैप्शन में लिखा कि भाग्य लक्ष्मी की मलिष्का आपका स्वागत है. मैं शो में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं.
Trending Photos
Bhagya Lakshmi: जी टीवी के लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नई अभिनेत्री मेघा प्रसाद शामिल हुई हैं. शो की मुख्य अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी. मेघा, मायरा मिश्रा की जगह लेंगी. मिश्रा ने इस धारावाहिक में नेगेटिव किरदार निभाया है. शो से संबंधित हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने शो में नए सदस्य के स्वागत के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
'भाग्य लक्ष्मी की मलिष्का आपका स्वागत है'
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मेघा प्रसाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए ऐश्वर्या खरे ने कैप्शन में लिखा कि भाग्य लक्ष्मी की मलिष्का आपका स्वागत है. मैं शो में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं. तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर स्टारर ‘तलाश’ फिल्म के गाने ‘मुस्कानें झूठी हैं’ को भी जोड़ा. भाग्य लक्ष्मी का प्रसारण जी टीवी पर होता है, जिसकी कहानी लक्ष्मी, ऋषि और मलिष्का के ईर्द-गिर्द घूमती है. ऋषि और लक्ष्मी की प्रेम कहानी में मलिष्का नई-नई चालें चलती नजर आती है. इससे पहले शो में लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने शो में मेकअप खुद करने पर बात की थी.
शो के कलाकारों के साथ खास बॉन्ड
अभिनेत्री ने बताया था कि वह अपना मेकअप खुद करती हैं और ऐसा करने से उन्हें गर्व के साथ खुशी भी मिलती है. ऐश्वर्या ने बताया था कि उनके लिए मेकअप का मतलब सिर्फ अच्छा दिखना नहीं है बल्कि यह खुद के प्रति सच्चे रहने और संतुष्टि के लिए भी जरूरी है और हाथ में ब्रश और बगल में कॉफी का कप लेकर आईने के सामने बैठना अभिनेत्री के दिन की शुरुआत करने के पसंदीदा तरीकों में से एक है. खरे ने बताया था कि यह मुझे खुद को जमीन जुड़ा रखने, आत्मविश्वासी महसूस कराने और अपने आप में रहने का आनंद लेने का मौका देता है. सादगी की अपनी सुंदरता होती है और खुद को लक्ष्मी के रूप में देखना मुझे गर्व से भर देता है. अभिनेत्री का शो के कलाकारों के साथ खास बॉन्ड है.
उन्होंने बताया था कि वह अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी त्रिशा सारदा में 'खुद का एक छोटा संस्करण' देखती हैं. ऐश्वर्या ने कहा था कि जब से पारो ने हमारे साथ शूटिंग शुरू की है, तब से वह हमारी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गई है. शुरू में मुझे एक बच्चे के साथ शूटिंग करने में संदेह था. लेकिन, वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत प्रतिभाशाली और परिपक्व लड़की है. मुझे लगता है कि हम बहुत समान हैं, हर बार जब मैं उसे देखती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं खुद का एक छोटा संस्करण देख रही हूं.
'तू बिल्कुल मेरी जैसी है'
ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं अक्सर उससे कहती हूं- 'तू बिल्कुल मेरी जैसी है', जब मैं बच्ची थी, तो मैं भी उनकी तरह हर चीज पर सवाल उठाती थी, जब तक कि मुझे स्पष्टता नहीं मिल जाती. वह सेट पर सभी के साथ बहुत अच्छी तरह से रहती है. कैमरे के सामने भी वह बहुत आत्मविश्वासी हैं, उन्हें बस एक बार स्पष्ट ब्रीफ दें और वह जानती हैं कि क्या करना है और कैसे करना है. मुझे लगता है कि मैं उनकी ऑन-स्क्रीन मां बनने के लिए बनी हूं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.