India Got Latent Controversy: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. रणवीर अल्लाहबादिया के वजह से शो को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच ए. आर. रहमान ने अल्लाहबादिया के जुड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'मुंह बंद रखूं...'.
Trending Photos
India Got Latent Controversy: बॉलीवुड के संगीतकार ए. आर. रहमान ने सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ रणवीर अलाहाबादिया से जुड़े विवाद पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह यह पता चला कि बिना सोचे समझे बोलने पर क्या होता है. रहमान ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' के ऑडियो रिलीज के मौके पर यह बात कही. 'छावा' के लिए संगीत तैयार करने वाले रहमान ने बुधवार रात मुंबई में कौशल के साथ मंच साझा किया.
'मुंह बंद रखूं'
इस दौरान कौशल ने संगीतकार से केवल तीन इमोजी में उनके संगीत को बयां करने के लिए कहा. कुछ देर सोचने के बाद रहमान ने चुप्पी वाली इमोजी का संदर्भ देते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि मैं अपना मुंह बंद रखूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह हमने देखा कि मुंह खोलने पर क्या होता है. इस पर कौशल और दर्शकों ने जोरदार ठहाके लगाए. रहमान से पहले कई हस्तियां इलाहाबादिया की टिप्पणी पर बयान व्यक्त कर चुकी हैं. ‘कॉमेडियन’ समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दौरान की गईं इलाहाबादिया की टिप्पणियों को अनेक लोगों ने 'अश्लील' और 'गैर-जिम्मेदाराना' कहा है.
इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटे
रैना ने बुधवार रात कहा कि उन्होंने विवाद के मद्देनजर अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी ‘एपिसोड’ को हटा दिए हैं. रैना ने कहा कि वह सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे. आलोचनाओं के बीच, फैशन ‘इन्फ्लुएंसर’ उर्फी जावेद और अभिनेत्री राखी सावंत समेत कुछ लोगों ने रैना का समर्थन किया. कई बार कानूनी पचड़ों का सामना कर चुके हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी ने खुलकर रैना का समर्थन किया. फारूकी ने ‘इंस्टाग्राम’ स्टोरी पर लिखा कि समय (दिल वाला इमोजी)... ऑर्ट जो है वो स्प्रिंग है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा... मेरा जी (रैना) इस सबका इतनी मजबूती से सामना करेगा कि आप देखते रह जाएंगे.
कॉमेडियन शेरोन वर्मा ने किया रैना का बचाव
इंडियाज गॉट लैटेंट (आईजीएल) की विजेताओं में से एक कॉमेडियन शेरोन वर्मा ने रैना का बचाव किया. वर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आईजीएल ने मुझे बहुत कुछ दिया. इसकी वजह से मैं वास्तव में कॉमेडी करने के अपने सपने को पूरा कर सकी. यकीन नहीं होता कि यह कैसे हुआ. समय (रैना) वास्तव में हमारे लिए एक बड़ा भाई रहा है. विवादों में घिरने के बाद इलाहाबादिया ने सोमवार को माफी मांगते हुए ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां अनुचित थीं. माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. मुंबई और गुवाहाटी में इस सिलसिले में पुलिस में कई शिकायत दर्ज कराई गई हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.