Sandeshkhali Incident: जहां शाहजहां शेख ने की हैवानियत, वहां रैली करेंगे PM मोदी; खींचेंगे लंबी लकीर
Advertisement
trendingNow12116363

Sandeshkhali Incident: जहां शाहजहां शेख ने की हैवानियत, वहां रैली करेंगे PM मोदी; खींचेंगे लंबी लकीर

Narendra Modi Women Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली उस जगह होने जा रही है जहां पश्चिम बंगाल की महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. आइए समझते हैं कि यौन उत्पीड़न का ये पूरा मामला क्या है.

Sandeshkhali Incident: जहां शाहजहां शेख ने की हैवानियत, वहां रैली करेंगे PM मोदी; खींचेंगे लंबी लकीर

Narendra Modi Barasat Rally: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का संदेशखाली इंसाफ (Sandeshkhali Justice) के इंतजार में है. देश की फिलहाल एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं के साथ यौन शोषण की जो घटनाएं सामने आई हैं वो रूह कंपा देने वाली हैं. मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) अबतक फरार है तो दूसरी तरफ कानून के रखवाले पुलिसवालों पर ही पीड़ितों को परेशान करने के आरोप लग रहे हैं. इस बीच, सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 मार्च को पश्चिम बंगाल के बारासात जिले में रैली करेंगे, जहां वो संदेशखाली है. जिस जगह पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न हुआ. पीएम मोदी यहां महिलाओं की रैली को संबोधित करेंगे.

BJP की बड़ा मैसेज देने की कोशिश

खास बात है कि यह महिलाओं की रैली होगी. देशभर के हर मंडल में पीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीजेपी करेगी. बीजेपी इस रैली के जरिए बड़ा मैसेज देने की कोशिश करेगी. जान लें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की फिजा में आग की लपटें भले ही बुझ गई हों लेकिन गुस्से के अंगारे अब तक सुलग रहे हैं. हालात इस तरह कदर भयावह हैं कि मौके पर पहुंची अनुसूचित जाति आयोग की टीम ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन तक की सिफारिश कर दी है.

मास्टरमाइंड शाहजहां शेख पर एक्शन कब?

हैरानी है कि इंसाफ की गुहार लगातीं महिलाएं उस राज्य की हैं जहां की मुख्यमंत्री खुद एक महिला हैं. जिस शख्स पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है वो उन्हीं की पार्टी का नेता शेख शाहजहां है. हालांकि, संदेशखाली में राष्ट्रीय महिला आयोग के दखल और राज्यपाल के दबाव के बाद पश्चिम बंगाल सरकार थोड़ा हरकत में दिखी. पहले संदेशखाली से दो डीआईजी ट्रांसफर किए गए और फिर पुलिस ने मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के करीबी टीएमसी नेता शिबू हजारा और उत्तम सरदार समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

क्या बांग्लादेश भाग गया शेख?

हालांकि, संदेशखाली का असली मास्टरमाइंड शाहजहां शेख अभी भी फरार है. उसके बांग्लादेश भागने की आशंका जताई जा रही है. बावजूद इसके टीएमसी आरोपियों के पक्ष में मजबूती से खड़ी दिख रही है. लेकिन, जिस शाहजहां के खिलाफ पिछले महीने सैकड़ों हिंदू महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं पश्चिम बंगाल पुलिस उसे क्लीन चिट दे रही है. पुलिस क्या खुद सरकार शेख शाहजहां के पक्ष में खड़ी है. सीएम ममता बनर्जी ने सदन में संदेशखाली पर बोलते हुए पीड़ित महिलाओं पर सवाल उठाए और संदेशखाली को बीजेपी और आरएसएस की साजिश से जोड़ दिया.

TMC की सीनाजोरी

सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था कि संदेशखाली नया नहीं है. वहां पर RSS का संगठन है. 7-8 साल पहले वहां दंगा हुआ था. बहुत सारी जगहों में से संदेशखाली भी दंगे का एक केंद्र था, ध्यान रखिएगा. बीजेपी बाहर के लोगों को ले जाकर अशांति फैला रही है. उनका टारगेट शेख शाहजहां है.

कौन है शाहजहां शेख?

जिस शाहजहां शेख के लिए प्रशासन से लेकर सरकार फील्डिंग करने में जुटी है उसकी क्राइम कुंडली भी पढ़ लीजिए. संदेशखाली में शाहजहां शेख, भाई नाम से मशहूर है. वह संदेशखाली TMC यूनिट का अध्यक्ष है. 2004 से शाहजहां ने लेफ्ट से राजनीति शुरू की.  2011 में टीएमसी सत्ता में आई तो शाहजहां 2012 में टीएमसी में शामिल हो गया. वह राशन घोटाले का भी आरोपी है.

कैसे खुला संदेशखाली का कच्चा चिट्ठा?

इसी राशन घोटाले की जांच में पिछले महीने ईडी की टीम उत्तर 24 परगना पहुंची थी. तब शाहजहां शेख और उसके गुंडों ने ईडी की टीम पर हमला किया था. अधिकारियों की गाड़ियों से तोड़फोड़ की थी. हालांकि, फिर कार्रवाई के डर से शाहजहां शेख फरार हो गया था. शाहजहां शेख के फरार होने के बाद से ही पीड़ित महिलाओं ने हिम्मत की. शाहजहां के खिलाफ आवाज उठाई, उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया और इस तरह देश के सामने संदेश खाली का सच सामने आया.

Trending news