हमारे शरीर में कैंसर सेल्स कैसे फैलती हैं, वैज्ञानिकों को इसका पता चल गया है. उन्होंने उस तंत्र की खोज की ली है, जो कैंसर सेल्स को पूरे शरीर में फैलने की अनुमति देता है.
Trending Photos
How cancer cells spread quickly: हमारे शरीर में कैंसर सेल्स कैसे फैलती हैं, वैज्ञानिकों को इसका पता चल गया है. उन्होंने उस तंत्र की खोज की ली है, जो कैंसर सेल्स को पूरे शरीर में फैलने की अनुमति देता है. सेल्स को फैलने से रोकने के लिए यह खोज इलाज के नए तरीके ढूंढने में मदद कर सकती है. कैंसर से 90 फीसदी मौत की वजह इसकी सेल्स का शरीर के अन्य हिस्सों में फैलती है.
नेचर पत्रिका में प्रकाशित निष्कर्षों के मुताबिक, कैंसर सेल्स तब तेजी से आगे बढ़ती हैं, जब वे मोटे तरल पदर्थ से घिरी होती हैं. शरीर में ये परिवर्तन तह आते हैं, जब प्राइमरी ट्यूमर शरीर की गंदगी को रोकने वाली प्रणाली को डैमेज कर देती है. तरल पदार्थ के अधिक चिपचिपा होने की स्थिति में सेल्स अपनी जीन बदलकर अधिक आक्रामक हो जाती हैं.
टूट सकता है क्रम
कनाडा स्थित अल्बर्टा यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर जॉन डी लुईस ने कहा कि यह पहली बार कि बाह्य तरल पदार्थ की चिपचिपाहट को विस्तार से देखने में सफलता मिली है. यह कैंसर सेल्स को एक विशेष तरीके से ट्रांसफर करने के लिए संकेत देती है. ऐसे में हम नई दवाओं का उपयोग इस क्रम को तोड़ने में कर सकते हैं.
10-15 साल लगेंगे
लुईस ने कहा कि यह एक बड़ी खोज है. निश्चित ही इससे इलाज खोजने में आसानी मिल सकती है, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए दवाओं के विकास और परीक्षण में 10-15 साल लग सकते हैं.
कैंसर के सामान्य लक्षण