जगन मोहन सरकार के इस फैसले के बाद अब आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती होंगी.
Trending Photos
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार ने 3 राजधानी फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. जगन मोहन सरकार के इस फैसले के बाद अब आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती होंगी. राज्य की इन अलग-अलग राजधानियों से सरकार, विधानसभा और न्याय प्रक्रिया चलेगी.
सरकार के इस फॉर्मूले का अमरावती में जमकर विरोध हो रहा है. तीन राजधानी के मुद्दे पर किसान से लेकर विपक्ष तक सड़क पर उतर गया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कें रोक दी हैं. टायर फूंकें जा रहे हैं. किसानों की एक रैली को लीड कर रहे तेलगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद जयदेव गाल्ला को डिटेन किया गया है.
Amaravati: Telugu Desam Party (TDP) MP Jayadev Galla detained during protest rally held by farmers against cabinet nod on setting up 3 state capitals #AndhraPradesh https://t.co/07404GK8Wi pic.twitter.com/xBs69EHPPR
— ANI (@ANI) January 20, 2020
अमरावती में ही किसानों के एक संगठन ने तालाब के बीचोंबीत खड़े होकर तीन राजधानी फॉर्मुले का विरोध जताया है. कुछ किसान पिछले कई घंटों से सरकार के खिलाफ पोस्टर लेगक पानी में खड़े हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
Andhra Pradesh: Protest rally being held by farmers in Amaravati, after State Cabinet gives nod to the recommendations of the high power committee on setting up 3 state capitals pic.twitter.com/5GUTDU1znD
— ANI (@ANI) January 20, 2020
कैबिनेट के फैसले के बाद अब विशाखापट्टनम के एग्जीक्यूटिव राजधानी होने के साथ ही यहां सचिवालय होगा. महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय भी यहां होंगे. करनूल को ज्यूडिशियल कैपिटल बनाया गया है साथ ही यहां हाईकोर्ट होगा. इसके अलावा अमरावती को लेजिस्लेटिव कैपिटल के तौर पर जाना जाएगा. यहां विधानसभा होगी.
लाइव टीवी देखें