BSEB 10th Exam: मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन, मैदान में डंडाधिकारी, एग्जाम की फुल तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2652160

BSEB 10th Exam: मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन, मैदान में डंडाधिकारी, एग्जाम की फुल तैयारी

BSEB 10th Exam: बिहार में आज बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन है. बांका जिले में 30683 परीक्षार्थी इस साल मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 35 केंद्रों को बनाया गया है. जिसमें 4 परीक्षा केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाया गया है.

मैट्रिक परीक्षा का तीसरा दिन, मैदान में डंडाधिकारी, एग्जाम की फुल तैयारी

BSEB 10th Exam: बांका: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन है. बांका जिले में बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा कुल 30683 परीक्षार्थी दे रहे हैं. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 18 केंद्र छात्र के लिए और 17 केंद्र छात्रियों के लिए बनाया गया है. इन केंद्रों में 4 परीक्षा केंद्रों को जिला में आदर्श केंद्र के रूप में बनाया गया है. बांका जिले में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 2729 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई हैं. वहीं, परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए दंडाधिकारी से लेकर केंद्राधीक्षक पूरी मुस्तैदी के साथ केंद्र पर तैनात हैं. इस बार परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों से समय से पहुंचने का आग्रह किया गया है, अगर एक मिनट की भी परीक्षार्थी देरी से केंद्र पर पहुंचते हैं तो उन्हें केंद्र में प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है. इसलिए केंद्र पर समय से पहले पहुंचने के निर्देश को सख्त रूप से शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: 'पहले पैसे दो फिर होगी डिलीवरी', जमुई के इस अस्पताल का ये डॉक्टर निकला हैवान!

बता दें कि कल दूसरी पाली का परीक्षा में तीन मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया था. आज मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सभी परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटर पर समय से पहुंच चुके हैं. बता दें कि आज बिहार बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन संस्कृत - 105, अरबी - 107, फारसी- 108, भोजपुरी - 109 और हिंदी - 106 का पेपर है. ऐसे में जिस अभ्यर्थी ने जो विषय लिया है, वो उसका परीक्षा देंगे. परीक्षा को दो पाली में लिया जा रहा है. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. इस साल बीएसईबी दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15,81,079 विद्यार्थी दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: खेलो को प्रमोट कर रहे CM नीतीश,अधिकारी लगा रहे पलीता, वर्ल्ड चैंपियन की स्थिति दयनीय

बता दें कि 17 फरवरी से शुरू हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आज तीसरे दिन का परीक्षा है. 17 फरवरी को हिंदी - 101, बंगाली - 102, उर्दू- 103 और मैथिली- 104 की परीक्षा थी. 18 फरवरी को गणित- 110 की परीक्षा थी. कल 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान -111 की परीक्षा है. 21 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा है. 22 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा है. 24 फरवरी को वैकल्पिक विषय ( उच्च गणित - 114, वाणिज्य - 115, अर्थशास्त्र - 116, फारसी - 121, संस्कृत - 122, अरबी - 123, मैथिली - 124) ललित विज्ञान - 117, गृह विज्ञान - 118, नृत्य - 119 और संगीत - 120 की परीक्षा है. इसके बाद अंतिम दिन 25 फरवरी को व्यावसायिक वैकल्पिक विषय सुरक्षा - 127, ब्यूटीशियन - 128, पर्यटन - 129, रिटेल प्रबंधन - 130, ऑटोमोबाइल - 131, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर - 132, ब्यूटी एंड वेलनेस - 133, टेलीकॉम - 1334 और आईटी/आईटीईएस ट्रेड - 135 की परीक्षा है. 

इनपुट - बिरेंद्र बांका के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news