भोजपुरी में माही श्रीवास्तव का जलवा, 14 गाने इंस्टाग्राम पर छाए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2652187

भोजपुरी में माही श्रीवास्तव का जलवा, 14 गाने इंस्टाग्राम पर छाए

Bhojpuri Song: अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जितने गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आए हैं, सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं. म्यूजिक कंपनी से रिलीज गानों में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया. 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Mahi Srivastava: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के हालिया कई गाने इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किए गए अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के 14 गाने मिलियन व्यूज के साथ मिलियन क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. अभिनेत्री माही भी इन गानों में खूबसूरत दिख रही हैं और उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है.

म्यूजिक कंपनी से रिलीज गानों में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज सभी 14 गानों में माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है, जो इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में छाए हुए हैं. इन सभी गानों में माही श्रीवास्तव ने अलग-अलग सिंगर की आवाज पर अपने अदाओं का जादू चलाया है.

माही के इन ट्रेंडिंग गानों में 'काला साड़ी' को सिंगर शिल्पी राज, 'पिया काला साड़ी' को सिंगर गोल्डी यादव, 'फस जाइब दोसरा से' को सिंगर शिवानी सिंह, 'ननदो हम त झार के चलब' को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, वहीं 'सइयां से जरूरत' को सिंगर कल्पना पाटोवारी, 'दिलवा में समा गईला' को प्रियंका सिंह, 'जान मारे हँस के तकलका' को खुशी कक्कड़, 'सवतिया प मरे लगला' को शिल्पी राज, 'टोना लागो ना' को प्रियंका सिंह ने आवाज दी है.

इसके अलावा 'प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ' गाने को खुशबू तिवारी केटी, 'डार्लिंग कहेले' और 'लाग जाला मरचा पिया' को गोल्डी यादव, 'रसभरी' को प्रियंका सिंह, 'दूल्हा देहाती चाही' को शिल्पी राज ने गाया है. सभी सिंगरों ने ट्रेंडिंग चौदह गानों को अपनी-अपनी मधुर आवाज से सजाया है.

यह भी पढ़ें:बंगाली लड़कियों पर बिहारी लड़कों को फंसाने का आरोप, भोजपुरी में बने हैं ये गाने

एक साथ चौदह गानों का इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में आने पर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जितने गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आए हैं, सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं. साथ ही साथ ऑडियंस के बीच धूम मचा रहे हैं, जो कि इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं. इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!

यह भी पढ़ें:VIDEO: ढोलक बजा-बजाकर अंजना सिंह क्यों दे रहीं गाली?

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि इंस्टाग्राम पर इन सभी गानों पर कई क्रिएटर रील बना रहे हैं, जिसे देखकर हमें खुशी हो रही है कि लोगों का रुझान भोजपुरी सांग्स की तरफ भी है. इससे हमें और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है.

इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news