बिहार बीजेपी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेघा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया है. वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
Trending Photos
Patna: 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 71 साल के हो रहे हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार के 7 साल पूरे हो चुके हैं, लिहाजा पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी (BJP) 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के जरिए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखने वाली है.
सबसे बड़ी बात है यह है कि बिहार बीजेपी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया है. सीएम नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद बिहार में सियासत भी गर्मा गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में भव्य तरीके से मनाया जाएगा PM Modi का जन्मदिन, जानें क्या है प्रोग्राम
नीतीश मनाएंगे PM मोदी का जन्मदिन
दरअसल, बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बेहद उत्साहित है और इसको लेकर बीजेपी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है, जिसके जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जाएगा. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की बात कही है.
विपक्ष ने कि सवालों की बौछार
वहीं, पीएम के जन्मदिन को लेकर विपक्ष के अपने ही सवाल हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई तो दी लेकिन इसके साथ ही कई सवाल भी पूछे. राजेश राठौर ने कहा, 'पिछले 7 साल में प्रधानमंत्री ने देश की जनता के लिए क्या काम किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर बताएं कि बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बेहतरी के लिए उन्होंने क्या किया?'
'PM का जन्मदिन BJP का इवेंट'
इधर, आरजेडी (RJD) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी बीजेपी के लिए एक इवेंट ही है, जिसके जरिए पार्टी अपना प्रचार-प्रसार ही करेगी. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी ने इतने सालों में गरीबों और बेरोजगारों के लिए कुछ किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर इसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती. महंगाई की वजह से आम आदमी की थाली से रोटी गायब हो चुकी है और बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री के बर्थडे को मनाने में व्यस्त हैं, केक काटने की तैयारी में जुटे हुए हैं.'
ये भी पढ़ें- Bihar: PM के जन्मदिन पर BJP करेगी 'सेवा और समर्पण' अभियान की शुरूआत
'देश के सबसे चहेते नेता हैं PM मोदी'
विपक्ष के कटाक्ष पर मोर्चा संभालते हुए जेडीयू (JDU) प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, लिहाजा उनका जन्मदिन राजनीतिक दल नहीं बल्कि देश की जनता मना रही है. यही नहीं, बिहार के विकास पुरुष के तौर पर जाने जाने वाले सीएम नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मना रहे हैं. विपक्ष के नेताओं को पीएम और सीएम के विकास कार्यों से जलन होती है. लिहाजा वह इस तरह से बयानबाजी करते हैं. आरोप लगाने से पहले विपक्ष के नेता यह भी तो बताएं कि नेता प्रतिपक्ष चार्टर फ्लाइट में क्यों जन्मदिन मनाते हैं?'
'परिवारवाद वाली पार्टियों को पीएम से परहेज'
उधर, बीजेपी ने भी विपक्ष को जवाब देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबसे ज्यादा योजनाएं गरीब और 100 सीटों के लिए ही चलाई जा रही हैं. उनका जन्मदिन बीजेपी नहीं बल्कि पूरे देश की जनता मना रही है. इससे भी विपक्ष को पेट में दर्द हो रहा है. मोदी सरकार में ही योजनाओं का पूर्णता लाभ लोगों को मिल रहा है. आरोप लगाने से पहले परिवारवाद वाली कांग्रेस और आरजेडी के नेता बताएं कि उन्होंने देश की तरक्की के लिए क्या किया?'