राज्यसभा का टिकट कटने पर भी मंत्री बनें रहेंगे आरसीपी सिंह! पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1202270

राज्यसभा का टिकट कटने पर भी मंत्री बनें रहेंगे आरसीपी सिंह! पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएम ने हमारे पक्ष में फैसला लिया है. 

सूत्रों की मानें तो अभी 6 महीने तक आरसीपी सिंह मंत्री पद पर बनें रहेंगे.

पटना: बिहार में राजयसभा चुनाव के लिए आरजेडी के बाद बीजेपी और जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. लेकिन इन सबके बीच सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिर आरसीपी सिंह का टिकट क्यों कटा और कटा तो क्या अब वो केंद्र में मंत्री बने रहेंगे. इन सवालों के बीच आज केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मीडिया के सामने आए और तमाम बातों का जिक्र किया.

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को बताया अपना नेता
आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएम ने हमारे पक्ष में फैसला लिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को अपना नेता बताते हुए कहा कि वो (नीतीश) जब बुलाएंगे, तब आऊंगा. संगठन में कुछ पद नहीं मिलेगा तो साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा. जदयू (JDU) में बूथ तक हमने पार्टी खड़ी की हुई है.

केंद्र में मंत्री बनें रहेंगे आरसीपी सिंह!
वहीं, नीतीश के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सिंह ने कहा कि दिक्कत यहीं पर है, पीएम बनने के लिए 273 सीट की जरूरत होती है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अब वो संसद के सदस्य नहीं है तो मंत्री पद पर कैसे रहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात करूंगा. मंत्री बनाना पीएम का विशेषाधिकार होता है. पीएम से क्या बात होगी, अभी से इस पर क्या कहें. हालांकि, सूत्रों की मानें तो अभी 6 महीने तक आरसीपी सिंह मंत्री पद पर बनें रहेंगे.

इशारों में ललन सिंह पर किया हमला
इस दौरान आरसीपी सिंह ने बिना नाम लिए जदयू चीफ ललन सिंह (Lalan Singh) पर हमला किया.  आरसीपी सिंह ने कहा, 'संगठन को कम करने की जगह बढ़ाना चाहिए था. हम मुख रूप से संगठन के आदमी हैं, आगे संगठन के लिए काम करेंगे. अब हमारे पास और समय रहेगा, इसको लेकर अगले कुछ दिन में प्रदेश अध्यक्ष से बात करूंगा.'

'मेरे किसी से कोई विरोध नहीं'
उन्होंने कहा, 'संगठन में बड़ी ताकत है, अब संगठन में काम करना है. हमने 33 प्रकोष्ठ बनाए थे, अब 12 कर दिए गए हैं. मैं कहना चाहता हूं- 33 को 53 करिए, घटाते क्यों हो. हमारा किसी से किसी तरह का विरोध नहीं है.'

'पार्टी ने आज तक कोई निर्देश नहीं दिया'
सीएम नीतीश कुमार से मनमुटाव के संबंध में आरसीपी सिंह ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नीतीश के सहयोग से मंत्री बना. पार्टी ने हमको आज तक कोई निर्देश नहीं दिया है.' वहीं, ललन सिंह से विवाद को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा, 'हमारा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पुराना संबंध है. जब मुंगेर से नामांकन कर रहे थे, तो हम वहां मौजूद थे.'

(इनपुट-शैलेंद्र कुमार सिंह)

Trending news