बोकारो में झारखंड पुलिस के जवान चंदन शांडिल्य ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उनके परिवार के लोग घर से बाहर थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
बोकारो जिले के सेक्टर-4ए स्थित एक क्वार्टर में झारखंड पुलिस के जवान चंदन शांडिल्य का खून से लथपथ शव बुधवार को बरामद किया गया. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. बताया जा रहा है कि जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन और स्थानीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
परिवार था घर से बाहर, दरवाजा अंदर से था बंद
चंदन शांडिल्य अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ बोकारो में रह रहे थे. घटना के समय उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे और उनकी पत्नी भी किसी काम से बाहर गई थीं. जब पत्नी लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक अन्य पुलिस जवान को बुलाया. खिड़की से झांककर देखा गया तो चंदन खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे. इसके बाद दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा गया तो उनकी मौत हो चुकी थी.
झारखंड में बढ़ रहीं पुलिसकर्मियों की आत्महत्याएं
झारखंड में तनाव और अवसाद के कारण पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जनवरी से अब तक 13 जवानों ने आत्महत्या कर ली है. 2024 में अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं.
- 20 दिसंबर को लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में पुलिस जवान रामू महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- 9 दिसंबर को धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ हवलदार नंदकिशोर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी.
- 26 नवंबर को धनबाद के बलियापुर में आईटीबीपी के जवान संदीप कुमार सिंह ने खुद को गोली मार ली थी.
- 5 नवंबर को लोहरदगा में चुनाव ड्यूटी के दौरान एसएसबी के जवान अनप्पा दुग्गाल ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन के मुताबिक, पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, इस बढ़ते ट्रेंड को लेकर प्रशासन भी चिंतित है और पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!