Jharkhand News: ग्रामीण एसपी और डीएसपी ने डंडे से नष्ट की अफीम की फसल, आरोपियों को भेजा गया जेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643565

Jharkhand News: ग्रामीण एसपी और डीएसपी ने डंडे से नष्ट की अफीम की फसल, आरोपियों को भेजा गया जेल

Jharkhand News: झारखंड के तमाड़ में अवैध अफीम की फसल पर पुलिस का डंडा चला. इस दौरान ग्रामीण एसपी और डीएसपी अपने हाथ में डंडा लेकर फसल नष्ट करते हुए नजर आए.

अफीम की फसल नष्ट

तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झटगांव में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में ऑपरेशन अफीम के तहत अफीम विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. जिसमें ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने स्वयं ही हाथ में डंडा लेकर अफीम की खेत में उतरे साथ में बुंडू डीएसपी और तमाड़ थानेदार भी डंडा लेकर अफीम के पौधे तोड़ते हुये जवानों का हौसला बढ़ाया. सैकड़ों जवानों को अफीम विनष्टीकरण के लिये लगाया गया है.

रांची के बुंडू और तमाड़ में वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की जाती है. जो अब फल फुल से लद चुका है और किसान कही कहीं चीरा लगा कर अफीम निकालना भी शुरू कर दिये हैं. जिस तरह से क्षेत्र के चारों ओर अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं उसे देख कर यही लगता है कि पुलिस प्रशासन की जन जागरण और डीजीपी के अपील भी बेअसर साबित हुआ. लोग धड़ल्ले से चीरा लगा रहे हैं,.पटवन कर फसल तैयार भी कर लिया. जितना वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गयी और तैयार हो गयी है. पुलिस अफीम को तोड़ कर तो पुरी तरह नष्ट नहीं कर पायेगी. तैयार अफीम को बाजार तक पहुंचने से रोकना पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: लोको पायलट को उतार खुद ही इंजन पर चढ़ गए यात्री, अफरा-तफरी मची तो हो गई पत्थरबाजी

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि आज तमाड़ प्रखंड के झटगांव में अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही खेती से जुड़े लोगों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भी भेजा जा रहा है. ये अभियान लगातार चल रहा है और आगे भी चलेगा. जो लोग भी अफीम की खेती से जुड़े हैं उनको चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news