पटना के गांधी मैदान में महामृत्युंजय महायज्ञ का भव्य आयोजन, महाशिवरात्रि पर होगा संपन्न
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643437

पटना के गांधी मैदान में महामृत्युंजय महायज्ञ का भव्य आयोजन, महाशिवरात्रि पर होगा संपन्न

पटना के गांधी मैदान में पंचम धाम महायज्ञ समिति द्वारा 18 से 26 फरवरी तक महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस यज्ञ का उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और मानवता, शांति और करुणा का संदेश फैलाना है. महाशिवरात्रि के अवसर पर इसका समापन होगा.

Grand event of Mahamrityunjaya Mahayagna in Gandhi Maidan Patna will be held on Mahashivratri

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पंचम धाम महायज्ञ समिति द्वारा महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यह दिव्य आयोजन 18 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संपन्न होगा. इस महायज्ञ के माध्यम से आध्यात्मिकता, शांति और मानवता के संदेश को बढ़ावा देने की पहल की गई है.  

पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने बताया कि बिहार की भूमि ज्ञान और विज्ञान की रही है, और इस यज्ञ के माध्यम से उस गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. यह यज्ञ न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि बिहार और देश के समग्र विकास के लिए भी एक प्रार्थना स्वरूप है.  

इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म के शाश्वत सिद्धांतों को प्रचारित करना और वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र के तहत शांति, करुणा और मानवता के संदेश को फैलाना है. महायज्ञ आदि शंकराचार्य की आध्यात्मिक विरासत से प्रेरित है और यह भारतीय सभ्यता और मूल्यों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेगा, विशेष रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया में इसकी आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करेगा.  

महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संत प्रवचन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें देश के प्रतिष्ठित संत और विद्वान हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिनमें भक्ति संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.  

इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा और सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी प्रस्तुति देंगी. इनके अलावा, अन्य प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को भक्ति और संगीत का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा.

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news