राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे के कारण यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन संभव नहीं है. सरकार ने पटना में एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे बिहार को वैश्विक हवाई कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
Trending Photos
International flights from Patna: राज्यसभा के प्रश्नकाल के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पटना एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण इसे बढ़ाना तकनीकी रूप से संभव नहीं है, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन नहीं हो सकेगा.
बिहार को मिलेगी वैश्विक कनेक्टिविटी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार को वैश्विक हवाई कनेक्टिविटी देने के लिए केंद्र सरकार ने पटना में एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है. इससे बिहार के लोगों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक नया विकल्प मिलेगा और प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
क्या होता है ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट?
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मतलब है कि इसे एक ऐसी जमीन पर बनाया जाएगा, जहां पहले से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ हो. इसे खाली और अविकसित जमीन पर बनाया जाता है, ताकि भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके. पटना एयरपोर्ट और बिहटा के ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के अलावा यह बिहार का तीसरा महत्वपूर्ण एयरपोर्ट होगा, जिससे राज्य में हवाई यातायात को बढ़ावा मिलेगा.
पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव से मिलेगी राहत
पटना एयरपोर्ट पहले से ही भारी दबाव में है, क्योंकि यह राज्य का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. यहां घरेलू उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं देना संभव नहीं हो पा रहा है. नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के बनने से पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते यात्री भार को कम किया जा सकेगा और यात्रियों को बेहतर हवाई सुविधाएं मिलेंगी.
बिहार के विकास में महत्वपूर्ण कदम
नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण बिहार के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा, व्यापार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, साथ ही लोगों को बिना किसी समस्या के अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी. बिहार को इस नए एयरपोर्ट से बड़ी संभावनाएं मिलेंगी, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!