सीएम नीतीश ने फिर किया लड़का-लड़की का जिक्र, बोले- 'रात 11 बजे आराम से...'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643198

सीएम नीतीश ने फिर किया लड़का-लड़की का जिक्र, बोले- 'रात 11 बजे आराम से...'

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से 2005 के पहले की याद दिलाया. सीएम ने कहा कि रात में 11 बजे तक लड़का-लड़की आराम से घूमते हैं 2005 से पहले ऐसा नहीं होता था, शाम के बाद निकलने में लोग डरते थे.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को पटना के बापू सभागार में में संत रविदास की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले की लालू-राबड़ी की सरकार की फिर से याद दिला रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले वाला कोई कुछ करता था जी, यह सब हमलोग साथ में आने के बाद किए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बीच में हम ही लोग जो दो बार डेढ़ साल अलग हुए इसके बाद हमें पता चला कि ये लोग कभी कुछ नहीं करेगा.  हम लोग तो आपस में एक साथ हैं आगे भी साथ में काम करेंगे. साल 2005 से पहले क्या होता था? शाम में कोई घर से बाहर निकलता था. अब बताइए लोग कितने देर तक बाहर घूमते हैं. रात में 10:00 बजे 11:00 तक लड़का-लड़की सभी लोग आराम से घूमते हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि बिहार में जो परिवर्तन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में परिवर्तन हुआ. साल 2005 के बाद आज स्थिति यह है कि 10 से 11 बजे या उसके बाद लड़के-लड़कियां आराम से घूम रहे हैं. साल 2005 के पहले बिहार की क्या स्थिति थी? विधि व्यवस्था खराब स्थिति में था? अपहरण उद्योग था, इसी राज्य में शिल्पी हत्याकांड हुआ था और डॉक्टर जो है उनका अपहरण होता था. इसी राज्य में स्कूल के बच्चों का अपहरण होता था. रात तो क्या दिन में भी निकलना लोगों को मुश्किल था और आज के दिन में मुख्यमंत्री ने ऐसा बिहार बना दिया है कि तमाम लोग सुरक्षित हैं.

वहीं, राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रिटायर्ड हो चुके हैं, बापू सभागार में जिस तरह बयान ने बयान दिया है इस तरह के कई बार बयान दे चुके हैं. मुख्यमंत्री बताएं कि लड़का लड़की घर में बंद रहे. विधानसभा में जो मुख्यमंत्री ने बयान दिया था प्रधानमंत्री के भी सिर नीचे हो गए थे. 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के बारे में क्या सोच रखते हैं यह साफ दिखता है कई बार किस तरह के बयान दिए हैं, जिसमें महिला बीजेपी के विधायक पर भी उन्होंने बयान दिया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड इनके सरकार में धब्बा के समान था. पटना के पास इलाके डाक बंगला पर खुलेआम चीर हरण हुआ था क्या भूल गए? बिहार में अपराध का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें:'14 के होली बा', आ गया मार्केट में फगुआ का तगड़ा गाना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में सबसे बड़ी समस्या पलायन शिक्षा और रोजगार के लिए लोग बाहर जाते थे. वह आज भी स्थिति यही है बिहार के मिडिल क्लास के लोग परेशान हैं. बीजेपी के लोग बार-बार 2005 के पहले की याद करते हैं, लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि जिस पर बिना नाम लिए आरोप लगा रहे हैं उनके साथ दो बार आपने सरकार बनाया था. जो 2005 से पहले सत्ता में थे इस पर भी नीतीश जी बोले.

इनपुट: रूपेन्द्र श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:Pawan Singh: एक महीने तक जमशेदपुर में रुकेंगे पवन सिंह, आखिर क्या है वजह?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news