बिहार के इस स्टेशन पर भी रुकेगी Deoghar-Varanasi Vande Bharat train, तीन लाख लोगों को होगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643214

बिहार के इस स्टेशन पर भी रुकेगी Deoghar-Varanasi Vande Bharat train, तीन लाख लोगों को होगा फायदा

झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी. जमुई सांसद अरुण भारती ने इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा था. रेलवे मंत्री ने इस पर सकारात्मक संकेत दिए हैं और रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है.

Deoghar Varanasi Vande Bharat train will stop at Jhajha railway station in Bihar

Deoghar Varanasi Vande Bharat Train: झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस संबंध में जमुई सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था, जिसमें झाझा स्टेशन पर 22499/22500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई थी. इस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए हैं और रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है.  

झाझा के लोगों में खुशी की लहर
झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संभावित ठहराव की खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. यह ठहराव न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि रेलवे की आय में भी वृद्धि करेगा. झाझा रेलवे स्टेशन ब्रिटिश काल से ही एक महत्वपूर्ण स्टेशन रहा है, लेकिन अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस का यहां कोई ठहराव नहीं था.  

तीन लाख की आबादी को होगा फायदा
झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से लगभग तीन लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. खासकर व्यापारियों और पर्यटकों को देवघर और वाराणसी जाने में आसानी होगी. अभी तक झाझा-पटना रेलवे खंड से दो वंदे भारत ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी ठहराव झाझा में नहीं था. इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने भी विरोध जताया था और सांसद तथा रेल मंत्री को पत्र लिखा था.  

उन्नत तकनीक से लैस होने के बावजूद उपेक्षित सुविधाएं
झाझा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के प्रयास में सितंबर 2023 में एक हाई-टेक स्कैनर मशीन लगाई गई थी, जिससे यात्रियों के सामान की सुरक्षा जांच हो सके. लेकिन रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण यह मशीन महज शोपीस बनकर रह गई है. इस मशीन की जिम्मेदारी रेलवे पुलिस को दी गई थी, लेकिन अब तक इसे प्लेटफार्म पर स्थापित नहीं किया गया और यात्रियों के सामान की जांच भी नहीं हो पा रही है.  

बाबा बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वनाथ तक की यात्रा होगी सुगम
यदि झाझा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित होता है, तो बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) से काशी विश्वनाथ (वाराणसी) तक की यात्रा आसान हो जाएगी. इससे झाझा और आसपास के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. अब सबकी निगाहें रेलवे बोर्ड की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news