वैशाली में माफिया का तांडव, महिला अधिकारी समेत परिवहन विभाग की टीम पर की फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643361

वैशाली में माफिया का तांडव, महिला अधिकारी समेत परिवहन विभाग की टीम पर की फायरिंग

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-22 (NH-22) पर हुई, जहां 20-25 की संख्या में हमलावरों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Mafia rampage in Vaishali firing on transport department team including woman officer

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-22 (NH-22) पर हुई, जहां 20-25 की संख्या में हमलावरों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में दो महिला अधिकारियों समेत कई कर्मियों को चोटें आई हैं.  

माफियाओं ने परिवहन विभाग की दो सरकारी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और बुरी तरह चकनाचूर कर दिया गया. जब अधिकारी अपनी सुरक्षा में पीछे हटे, तो माफियाओं ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. यह हमला तब हुआ जब परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था.  

हमले के दौरान परिवहन विभाग की एक महिला अधिकारी को भी चोटें आईं. हमलावरों ने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, हाथापाई की और गालीगलौज भी की. माफियाओं का गुस्सा इस बात पर था कि परिवहन विभाग उनके अवैध धंधों पर रोक लगा रहा था.  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर चार पहिया वाहनों से आए और अचानक परिवहन विभाग की टीम को घेर लिया. जब तक अधिकारी कुछ समझ पाते, तब तक माफियाओं ने हमला बोल दिया और गाड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि माफिया लंबे समय से अवैध तरीके से ओवरलोड गाड़ियों को पास करवा रहे थे, और जब उनके धंधे पर रोक लगाई गई, तो उन्होंने हिंसा का सहारा लिया.  

हमले के बाद परिवहन विभाग की टीम ने सदर थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अज्ञात माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news