Bihar News: बिहार के कैमूर में यूपी से शराब पीकर उड़ीसा जा रहे युवकों को समेकित चेकपोस्ट मोहनिया के पास एक सिपाही ने रोककर 10 हजार की घूस ले ली.
Trending Photos
कैमूर: कैमूर उत्पाद विभाग की पुलिस आए दिन चर्चा में रहती है. बिहार में शराबबंदी है और बिहार उत्तर प्रदेश चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस शराब के नाम पर अवैध उगाही करने में लगी हुई है. कुछ दिन पहले उत्पाद अधीक्षक पर आरोप लगा था कि शराब माफियाओं के साथ उनका साठ गांठ है. उसके पहले उत्पाद विभाग पुलिस के आवास से शराब भी जब्त की गई थी. जिसे उत्पाद विभाग के पुलिस को जेल भेजा गया था और आज ताजा मामला है कि एक व्यक्ति को शराब के नशे में शराब के साथ छोड़ने के लिए एक लाख रुपया खाता में डलवाया गया था. जहां पीड़ित की सूचना पर पटना से आई पुलिस ने उत्पाद विभाग की पुलिस और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया से शराब पीकर उड़ीसा जा रहे कार सवारों से दस हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी सिपाही को उत्पाद अधीक्षक ने गिरफ्तार कर मोहनिया थाना को सुपुर्द कर दिया. उसके पास से रिश्वत के दस हजार रुपये भी जब्त हुए है. इसके साथ ही उसका साथ देने वाले होटल कर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सिपाही जॉइंट कमिश्नर के आदेश पर गया जिला से समेकित चेकपोस्ट मोहनिया पर शराब वाहन का जांच करने के लिए आया हुआ था. गिरफ्तार सिपाही भोजपुर जिले के रूद्र नगर का कुणाल कुमार बताया जा रहा है. जबकि होटल कर्मी उत्तर प्रदेश के जमनिया जिला के डेहरिया गांव का सतीश यादव बताया जा रहा.
इन लोगों पर आरोप था कि वाराणसी से उड़ीसा की तरफ जा रहे कार सवार तीन लोग शराब के नशे में थे और उनकी गाड़ी में शराब की आधी खुली हुई बोतल भी थी. उनको छोड़ने की एवज में पैसा ले लिया गया था. जिसके बाद मद्य निषेध के टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट किया तब उत्पाद अधीक्षक कैमूर ने कार्रवाई करते हुए सिपाही और होटल कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया.
कैमूर उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर का फोन आया कि कैमूर के समेकित जांच चौकी पर सिपाही किसी व्यक्ति से दस हजार रुपए ले लिया है. पूरे मामला का वीडियो भी भेजा गया. जिसमें आवाज सुनाई दे रहा था. जांच करने पर एक सिपाही का नाम सामने आया उसका नाम कुणाल कुमार है. उसने स्वीकार किया कि छोड़ने के लिए दस हजार रुपए लिया है. उसको होटल कर्मी सतीश यादव के सहयोग से पैसा लेकर छुपा दिया था. होटल कर्मी और सिपाही कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. गाड़ी सवार सभी लोग वाराणसी की तरफ से उड़ीसा की तरफ जा रहे थे. सिपाही का आरोप था कि वह शराब पिए हैं और शराब की खाली बोतल रखे हैं. जिसके एवज में पैसे लेने का आरोप था. शिकायतकर्ता द्वारा एक लाख रुपए लेने की बात की गई थी लेकिन सीएसपी से 10000 ही निकासी की गई है.
इनपुट- मुकुल जायसवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!