मुंगेर में प्रेम विवाह के बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643580

मुंगेर में प्रेम विवाह के बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले फरार

मुंगेर जिले के मोहनपुर गांव में नवविवाहिता ममता कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पहले इसे आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. ससुराल वाले शव को गायब करने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर फरार हो गए.

Suspicious death of newly married woman after love marriage in Munger in laws absconding

मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका ममता कुमारी की मौत आत्महत्या बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस जांच में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर धरहरा पुलिस मौके पर पहुंची, तो मृतका के ससुराल वाले शव को ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर वे शव छोड़कर फरार हो गए.  

पुलिस के अनुसार, ममता की हत्या गला दबाकर की गई है. इस मामले में मृतका के पति प्रशांत कुमार सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं. केवल पति का चाचा घर पर मौजूद मिला. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हो सका है.  

ममता का भाई प्रभाकर कुमार, जो अपनी मां के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है, बहन की मौत की सूचना के बाद दिल्ली से मुंगेर के लिए रवाना हो चुका है. पुलिस का कहना है कि भाई के आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.  

ममता कुमारी ने लगभग एक साल पहले प्रशांत कुमार सिंह से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों जामालपुर में किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अक्सर झगड़े होने के कारण मकान मालिक ने उन्हें निकाल दिया. इसके बाद वे पिछले साल दीपावली पर मोहनपुर गांव आकर रहने लगे. इसी दौरान ससुराल वालों ने ममता की हत्या कर दी और शव को गायब करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.  

धरहरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि अभी मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन मृतका के परिजनों के आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news