बेतिया के नरकटियागंज में सरकारी भूमि चिन्हित करने पहुंचे सीओ सुधांशु शेखर पर सरपंच रविंद्र महतो और उनके सहयोगियों ने हमला कर दिया. सीओ को घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया, उनका कपड़ा फाड़ दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीओ को सुरक्षित निकाला और सरपंच को हिरासत में लिया.
Trending Photos
बिहार के बेतिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां नरकटियागंज के अंचल अधिकारी (सीओ) सुधांशु शेखर पर हमला किया गया. वे नौतनवा पंचायत के फूलवरिया गांव में सरकारी भूमि चिन्हित करने के लिए पहुंचे थे, जहां एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के लिए जमीन देखी जा रही थी.
जैसे ही सीओ सरकारी जमीन के बारे में स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी लेने लगे, तभी सरपंच रविंद्र महतो वहां पहुंचे और विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते सरपंच और उनके सहयोगियों ने सीओ पर हमला कर दिया. इस दौरान उनकी कपड़े फाड़ दिए गए और उन्हें घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने सीओ को सुरक्षित बाहर निकाला और सरपंच रविंद्र महतो को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सीओ को थाने लाया गया, जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच समेत अन्य आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की संभावना है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!