धनबाद के अभिमन्यु टिबरेवाल ने किया कमाल, जेईई मेन में बने झारखंड टॉपर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643311

धनबाद के अभिमन्यु टिबरेवाल ने किया कमाल, जेईई मेन में बने झारखंड टॉपर

धनबाद के अभिमन्यु टिबरेवाल ने जेईई मेन सेशन वन परीक्षा में 99.99% अंक हासिल कर झारखंड टॉप किया. उनकी इस सफलता से परिवार, स्कूल और पूरे शहर में खुशी का माहौल है. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर और अनुशासित पढ़ाई के जरिए यह उपलब्धि हासिल की.

Dhanbad Abhimanyu Tibrewal did wonders, became Jharkhand topper in JEE Main

धनबाद के होनहार छात्र अभिमन्यु टिबरेवाल ने जेईई मेन सेशन वन परीक्षा में झारखंड टॉप कर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने 99.99% अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया. उनकी इस सफलता से परिवार, स्कूल और पूरे शहर में जश्न का माहौल है. अभिमन्यु की सफलता पर माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों ने गर्व महसूस किया है.  

अभिमन्यु की इस उपलब्धि से उनके घर में उत्साह और खुशी का माहौल है. माता-पिता ने बेटे को मिठाई खिलाकर और आशीर्वाद देकर उसकी मेहनत की सराहना की. पिता अमित टिबरेवाल ने बताया कि अभिमन्यु की सफलता का कारण उसकी नियमित पढ़ाई और आत्मअनुशासन है. उनकी माता पूनम टिबरेवाल ने कहा कि यह क्षण परिवार के लिए गौरवशाली है और उन्होंने बेटे को पढ़ाई में हर संभव सहयोग दिया है.  

अभिमन्यु टिबरेवाल राजगंज के मोंटफोर्ट एकेडमी में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा धनबाद पब्लिक स्कूल से हुई थी. उनकी सफलता पर स्कूल में भी जश्न मनाया गया. स्कूल प्रिंसिपल राजेश कुमार और शिक्षकों ने अभिमन्यु को सम्मानित किया और उसकी मेहनत और समर्पण की सराहना की. स्कूल के शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.  

अभिमन्यु ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई और अनुशासन को दिया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने व्हाट्सएप का इस्तेमाल केवल स्टडी मैटेरियल के लिए किया और प्रतिदिन लगभग 10 घंटे पढ़ाई की. उनका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना है.  

अभिमन्यु के पिता अमित टिबरेवाल ने बताया कि उन्होंने कोटा से कोचिंग ली और उनकी मां पूनम टिबरेवाल कोचिंग के दौरान उनके साथ रहीं. माता-पिता के सहयोग और मार्गदर्शन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा, जिसका परिणाम उनकी शानदार सफलता के रूप में सामने आया.  

अभिमन्यु की इस सफलता के बाद अब उनका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना है. उनके स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने विश्वास जताया कि अभिमन्यु जेईई एडवांस में भी बेहतरीन परिणाम लाएगा. स्कूल के सभी शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढें- बिहार से पलायन करने वालों के घर लौटेगी खुशियां! अब मिलेगा काम, जानिए किन कंपनियों को मिली हरी झंडी?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news