Murder in Hajipur: सोना लूट मामले के आरोपी को अपराधियों ने गोली मारी, मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1865950

Murder in Hajipur: सोना लूट मामले के आरोपी को अपराधियों ने गोली मारी, मौत

Murder in Hajipur: बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बाग दुल्हन निवासी युसूफ कौशल उर्फ हनी राज के रूप में की गई है.

Murder in Hajipur: सोना लूट मामले के आरोपी को अपराधियों ने गोली मारी, मौत

हाजीपुर: Murder in Hajipur: बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बाग दुल्हन निवासी युसूफ कौशल उर्फ हनी राज के रूप में की गई है.

आरोपी कुछ ही महीने पहले आया था जेल से बाहर
मृतक हाजीपुर में सोना लूटकांड का आरोपी था और कुछ ही महीने पहले जेल से बाहर आया था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि युसूफ रविवार की रात हाजीपुर नगर थाना के आरएन कॉलेज के पास सड़क पर खड़ा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav: झारखंड में RJD की 'खोई प्रतिष्ठा' को फिर से समेटने में जुटे लालू यादव, बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगाई अर्जी

डॉक्टर ने किया आरोपी का मृत घोषित
युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मृतक यूसुफ पर वैशाली नगर थाना में वर्ष 2019 में मुथुट फाइनेन्स, हाजीपुर सोना लूट की घटना में शामिल होने का आरोप था.

पहले की थी करीब 50 करोड़ सोने की लूट
इससे संबंधित एक मामले में वह जेल जा चुका था. कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया था. इस घटना में करीब 50 करोड़ रुपए सोने की लूट हुई थी. 

CCtv फुटेज के आधार पर हो रही अपराधियों की पहचान
पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस इस घटना को अपराधिक गिरोह के संघर्ष से भी जोड़ कर देख रही है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Best Budget Smartphone: 5 हजार रुपये से कम में खरीदना चाहते है स्मार्टफोन, इन 6 फोनों ने बाजार में मचाई तबाही!

Trending news