'प्रगति यात्रा' में रोहतास पहुंचे नीतीश कुमार, 'पर्यटन हाट' बनाने की घोषणा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2652915

'प्रगति यात्रा' में रोहतास पहुंचे नीतीश कुमार, 'पर्यटन हाट' बनाने की घोषणा

Nitish Kumar: प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार आज रोहतास पहुंचे. रोहतास जिले को सीएम नीतीश ने 1,378.45 करोड़ रुपए की कुल 1,220 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी.

 नीतीश कुमार

सासाराम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अपनी 'प्रगति यात्रा' के क्रम में रोहतास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोहतास जिले के लिए 1,378.45 करोड़ रुपए की कुल 1,220 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. उन्होंने विकास को लेकर समीक्षात्मक बैठक में रोहतास के इन्द्रपुरी जलाशय के पास 'पर्यटन हाट' के निर्माण की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों 'प्रगति यात्रा' के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और विकास की योजनाओं को देख रहे हैं.

रोहतास जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेलादी परिसर में आयोजित समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने चेनारी प्रखंड में 4,973.33 लाख रुपए की लागत से करमघट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब योजना, ग्राम बादलगढ़ में 271.16 लाख रुपए की लागत से बोट हाउस कैंप योजना एवं दिनारा प्रखंड में 1,480.33 लाख रुपए की लागत से भलुनी धाम इको पार्क योजना का शिलान्यास किया.

इस क्रम में मुख्यमंत्री ने दुर्गावती इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हॉट एयर बैलून तथा आदिवासी जनजाति विकास समिति द्वारा साल के पत्तों से दोना एवं प्लेट के निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया. उन्होंने महुआ आधारित मिठाई निर्माण प्रक्रिया का भी जायजा लिया. इस दौरान रोहतास जिले के विकास पर आधारित लघु वृत्तचित्र 'रोहतास ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी' प्रदर्शित की गई. मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के क्रम में रोहतास प्रखंड अंतर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण, संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण, कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ तथा बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- NIA Raid: मोतिहारी से मिली लीड तो भागलपुर और भोजपुर में NIA की रेड, आतंकी कनेक्शन का शक

उन्होंने डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने की भी घोषणा करते हुए कहा कि इससे उद्योगों को बढ़ावा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news