NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2652981

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया

NDA Workers Conference: जहानाबाद में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने शायराना अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और लालू-तेजस्वी पर तीखा हमला बोला.

दिलीप जायसवाल

जहानाबाद में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. भाषण के दौरान वे शायराना हो गए और एनडीए कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में एक गीत गाया "नफरत के नाम पर न, सियासत के नाम पर, एनडीए वोट मांगती है मोहब्बत के नाम पर." उनके इस अंदाज को सुनकर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया.

लालू-तेजस्वी पर जमकर हमला
अपने संबोधन के दौरान दिलीप जायसवाल ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, "कैसा बेचारा बाप, पैसा बहुत कमाया, चारा तक चोरी कर गया लेकिन बेटा पढ़ा नहीं." उन्होंने तेजस्वी यादव की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आम आदमी का बेटा नौवीं फेल हो जाए, तो उसे चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलती, फिर नौवीं फेल व्यक्ति नेता कैसे बन सकता है?

नीतीश और मोदी के सामने विपक्ष बेबस
मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश लगातार प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल "गाल बजाने" में लगे हैं, जबकि जनता को विकास चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग "लालटेन युग" से आगे बढ़ चुके हैं और अब बिजली के युग में रहना चाहते हैं.

तेजस्वी की 'माय बहन योजना' पर कसा तंज
तेजस्वी यादव की "माय बहन योजना" पर कटाक्ष करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार "माय बहन दादी योजना" की बात करती है, जहां हर वर्ग का विकास सुनिश्चित किया जाता है. उन्होंने दावा किया कि राजद के पास न तो धन है और न ही सत्ता में वापसी की कोई संभावना. इसलिए, वे केवल बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं हो पाएगा खेला! DEO की कम कर दी गई शक्ति, फंड नहीं आएगा हाथ

कुंभ मेले को लेकर ममता और अखिलेश पर हमला
कुंभ मेले को लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का सर्वनाश निश्चित है." उन्होंने हिंदू आस्था पर चोट करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सनातन पर सवाल उठाने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.

जदयू विधायक और लोजपा सांसद के विवाद पर प्रतिक्रिया
जदयू विधायक और लोजपा (रामविलास) के सांसद के बीच चल रहे विवाद पर दिलीप जायसवाल ने जदयू विधायक पर ही सवाल उठा दिए. वहीं, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इस मुद्दे पर दोनों नेताओं को सलाह दी कि वे "मिल बैठकर सुलह कर लें" और जनता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि यह मामला शीर्ष नेताओं तक पहुंच चुका है और इसे लेकर पार्टी चिंतित है.

ये भी पढ़ें- 'मैंने कर लिया, किसी के पेट में दर्द हो रहा होगा...', महाकुंभ में स्नान के बाद जीतन राम मांझी का मजेदार बयान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news