कई कौओं की रहस्यमयी मौत, जहानाबाद पुलिस लाइन में हड़कंप, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2653110

कई कौओं की रहस्यमयी मौत, जहानाबाद पुलिस लाइन में हड़कंप, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Crow Death News: जहानाबाद पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में एक साथ आठ से दस कौओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया, जिससे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.

कई कौओं की रहस्यमयी मौत

जहानाबाद जिले में पुलिस लाइन और सर्किट हाउस परिसर में अचानक कई कौओं की मौत से हड़कंप मच गया. सोमवार को आठ से दस कौए मृत पाए गए, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी और कर्मचारी दहशत में आ गए. मौतों की वजह बर्ड फ्लू हो सकती है, इस आशंका से इलाके में तनाव बढ़ गया.

मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौओं को इकट्ठा कर लिया. स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वन विभाग की टीम ने इन मृत पक्षियों को जांच के लिए पटना फॉरेंसिक लैब भेज दिया.  

जांच के लिए पटना भेजे गए सैंपल
पटना से आई फॉरेंसिक टीम ने मृत कौओं के नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेज दिए. इसके अलावा, आसपास के सरकारी भवनों और सर्किट हाउस परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया, ताकि किसी भी संभावित वायरस या बैक्टीरिया के प्रसार को रोका जा सके.

बर्ड फ्लू की पुष्टि अभी नहीं, अन्य कारणों की भी जांच जारी
फॉरेंसिक टीम के साथ आई असिस्टेंट पोल्ट्री ऑफिसर रानी कुमारी ने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन अभी इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. उन्होंने बताया कि निमोनिया या अन्य संक्रमण भी इन मौतों का कारण हो सकते हैं. जांच रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.  

सतर्कता बरतने के निर्देश
अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और यदि आगे ऐसी घटनाएं होती हैं, तो तुरंत सूचना देने की अपील की है. पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही किसी भी मृत पक्षी को हाथ न लगाने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news