Naxalite Prayag Manjhi: 1 करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी जया मांझी गिरफ्तार, नाम बदलकर अस्पताल में करा रही थी इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2338556

Naxalite Prayag Manjhi: 1 करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी जया मांझी गिरफ्तार, नाम बदलकर अस्पताल में करा रही थी इलाज

Jaya Manjhi Arrested: पुलिस ने 25 लाख की इनामी महिला नक्सली को धनबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जया मांझी 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी की पत्नी है. धनबाद अशर्फी अस्पताल से गिरफ्तार कर गिरिडीह पुलिस अपने साथ 16 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार ले गई. ये नक्सली दंपत्ति धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के दलुबुढ़ा का मूल निवासी है. 

 

प्रयाग मांझी की नक्सली पत्नी जया मांझी गिरफ्तार

Jaya Manjhi Arrested: गिरिडीह पुलिस ने धनबाद से  1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी की नक्सली पत्नी जया मांझी को धनबाद से गिरफ्तार किया है. धनबाद अशर्फी अस्पताल से गिरफ्तार कर गिरिडीह पुलिस अपने साथ 16 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार ले गई. गिरफ्तार हुई महिला नक्सली बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य थी. वह अशर्फी अस्पताल में गुपचुप तरीके से इलाज करा रही थी. इसकी सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद धनबाद पुलिस पूरे अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया, फिर गिरिडीह पुलिस अस्पताल पहुंचकर नक्सली जया मांझी को भारी सुरक्षा के बीच अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है.

बता दें कि गिरिडीह पुलिस ने जिस नक्सली महिला को गिरफ्तार किया है. वह 25 लाख की इनामी कुख्यात नक्सली जया मांझी उर्फ चिंता, जोकि एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक लेतरा की पत्नी हैं. ये नक्सली दंपत्ति धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के दलुबुढ़ा का मूल निवासी है. 

पुलिस अब नक्सली जया मांझी से नक्सलियों के बड़े नेताओं के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार, माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ बूढ़ा और उनकी पत्नी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद जया उर्फ चिंता को उसका पद दिया गया था. इसके बाद से यह बड़ी नक्सली बन गई थी.

पुलिस जया मांझी की काफी वक्त से तलाश कर रही थी. जब पुलिस को सूचना मिली कि जया मांझी धनबाद में है, तो पुलिस ने बिना समय गंवाए जया को गिरफ्तार कर लिया. जया मांझी के खिलाफ दर्ज मामलों को पुलिस खंगाल रही है.

Trending news