Bihar News: शर्मसार हुई मानवता, एंबुलेंस ना मिलने पर परिजन ठेले पर लेकर गए शव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1322000

Bihar News: शर्मसार हुई मानवता, एंबुलेंस ना मिलने पर परिजन ठेले पर लेकर गए शव

बेगूसराय में सांप काटने के बाद अस्पताल लाए गए एक मरीज की  मौत हो गई. उसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिजनों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी गई. जिसके कारण परिजन शव को ठेले में ले जाने को मजबूर हुए. 

 

(फाइल फोटो)

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. बेगूसराय में सांप काटने के बाद अस्पताल लाए गए एक मरीज की  मौत हो गई. उसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिजनों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी गई. जिसके कारण परिजन शव को ठेले में ले जाने को मजबूर हुए. 

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
दरअसल, यह मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह का है. नागदह के निवासी हरे राम पासवान की पत्नी सुषमा को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी.  परिजनों ने झाड़ फूंक करवाया. जिसके चलते महिला की हालात गंभीर बनी हुई थी और इलाज में देरी हो गई. हालत बिगड़ती देख परिजनों के द्वारा महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

अस्पताल में एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई
घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि सांप के काटने के बाद वह महिला को पचंबा ले गए थे. जहां पर भगत के द्वारा झाड़ फूंक की गई. लेकिन उसके बाद भी महिला की हालत बिगड़ती गई. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. इस बीच परिजनों के द्वारा कई बार अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की गई. लेकिन सदर अस्पताल के द्वारा एंबुलेंस मुहैया नहीं करवाई गई. जिसके बाद मजबूरन परिजनों को शव को ठेले पर ले जाना पड़ा. 

अस्पताल प्रशासन के द्वारा इस प्रकार के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़िये: Bihar News: नवादा में लापत व्यक्ति का शव खेत से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Trending news