Bihar News: बेगूसराय में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दर्जनों लोगों को लगा चुका है चूना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1837862

Bihar News: बेगूसराय में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दर्जनों लोगों को लगा चुका है चूना

Bihar News:  बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसने दरोगा की परीक्षा दी थी और पास नहीं करने के बाद नकली दरोगा बनकर लोगों को ठगी करने लगा. इसके निशाने पर अवश्य लोग आते थे जो किसी न किसी अवैध कारोबार मे फसे हुए थे.

Bihar News: बेगूसराय में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, दर्जनों लोगों को लगा चुका है चूना

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया हैं. खुद को एसटीएफ बेगूसराय का प्रभारी बताकर ठगी करने वाला यह नकली दरोगा अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है. इसके पास से पुलिस ने स्टार लगी वर्दी और दूसरी चीजों को भी बरामद किया है. यह गिरफ्तारी लोहिया नगर थाना के पुलिस ने एक निजी होटल से गिरफ्तार किया है.

बेगूसराय की एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि भवेश चौधरी नामक यह नकली दरोगा दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल के नजदीक का रहने वाला है. बेगूसराय में अपने आप को एसटीएफ का प्रभारी बात कर या अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसने दरोगा की परीक्षा दी थी और पास नहीं करने के बाद नकली दरोगा बनकर लोगों को ठगी करने लगा. इसके निशाने पर अवश्य लोग आते थे जो किसी न किसी अवैध कारोबार मे फसे हुए थे.

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जब इसकी शिकायत बेगूसराय पुलिस को मिली तो सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया. सदर डीएसपी नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान नकली एसटीएफ इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कई लोगों को किसी ने किसी तरह झांसा देकर ठगने का काम करता था. इसके पास से पुलिस का लोगो लगा हुआ गाड़ी भी बरामद किया गया. 

एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि यह 2019 में इंस्पेक्टर का एग्जाम दिया था जिसमें वह असफल हो गया था उसके बाद से ही बेगूसराय में रहकर लोगों को नकली एसटीएफ के दारोगा बात कर लगो को चूना लगाता था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि नकली एसटीएफ के दरोगा का भंडाफोड़ किया गया है.

इनपुट- जितेंद्र चौधरी 

ये भी पढ़िए-  Disadvantages of Cashew: भगवान ने दी है 2 किडनी, इसका मतलब ये नहीं कि जरूरत से ज्यादा खाएं ये चीज, हो सकता है भारी नुकसान

 

Trending news