Train Accident: जामताड़ा ट्रेन हादसे पर सीएम सोरेन और राष्ट्रपति ने जताया दुख, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2133283

Train Accident: जामताड़ा ट्रेन हादसे पर सीएम सोरेन और राष्ट्रपति ने जताया दुख, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Jharkhand Train Accident:  झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास ये दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 12 लोग ट्रेन की चपेट आने के कारण कट गए. जिसमें 2 की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जामताड़ा ट्रेन हादसा

जामताड़ा: Jharkhand Train Accident:  झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास ये दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में कुल 12 लोग ट्रेन की चपेट आने के कारण कट गए. जिसमें 2 की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटने के बारे में बताया जा रहा है कि पहले अंग एक्सप्रेस में आग लगने की खबर फैली जिसके बाद आग लगने की सूचना पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में यात्री इधर-उधर कूदने लगे.

वहीं भारत की राष्ट्रपति ने द्रौपदी मुर्मू इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘’ झारखंड के जामताड़ा जिले में एक रेल दुर्घटना में अनेक लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं’’

झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस घटना के प्रति दुख जाहिर करते हुए कहा कि, ‘’जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास  हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है.ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.’’

वहीं झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि,’’ जामताड़ा डीसी से बात कर दुर्घटना के संदर्भ में स्थिति का जायजा लिया. ट्रेन की चपेट में आने से दो यात्रियों के मौत की दुखद सूचना प्राप्त हुई. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. मैं, सरकार से  मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करता हूं.’’

जामताड़ा के एसडीओ ने कहा कि रेलवे फाटक के पास गाड़ी से कुछ लोग उतरे थे, इस बीच जो लोकल ट्रेन जा रही थी, जिसमें कुछ लोगों के कटने की सूचना मिली. हमलोग रेलवे  से हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी आग्रह किया है. अस्पताल में भी मेडिकल सुपरवाइजर के रखा गया है.

ये भी पढ़ें- शाम ढलते ही जामताड़ा में मची चीख पुकार, आग की सूचना पर खींची जंजीर फिर भीड़ से होकर गुजर गई ट्रेन

Trending news