Bihar News: 11 महीने बाद विदेश से लौटा पति, तलाक का हवाला दे पत्नी को घर निकाला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1836624

Bihar News: 11 महीने बाद विदेश से लौटा पति, तलाक का हवाला दे पत्नी को घर निकाला

Bihar News: जहानाबाद में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां चार साल बाद विदेश से लौटा पति अपनी बीवी को घर मे रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच घंटो ड्रामा चला. मामला नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का है.

Bihar News: 11 महीने बाद विदेश से लौटा पति, तलाक का हवाला दे पत्नी को घर निकाला

जहानाबाद: Bihar News: जहानाबाद में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां चार साल बाद विदेश से लौटा पति अपनी बीवी को घर मे रखने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच घंटो ड्रामा चला. मामला नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का है. दरअसल महिला मंगलवार की सुबह अपने साजो सामान के साथ अपने पति के घर आ धमकी. पत्नी को घर पहुंचा देख पति ने उसे घर से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर लिया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई जहां दोनों को थाना चलने की बात कही. जिसके बाद पति अपने अधिवक्ता दोस्त को बुलाया और उसके साथ फरार हो गया.

जिसके बाद महिला ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गयी. दरअसल नालंदा जिले के सबैत गांव निवासी शौकत अली की बेटी का निकाह एरकी गांव निवासी मो. अली इमाम अख्तर के बेटे दानिश इमाम से वर्ष 2019 में हुई थी. निकाह के 11 माह बाद लड़की का शौहर विदेश चला गया. वहीं लड़की अपने मायके में रहने लगी. आज लड़की अपने साजो सामान के साथ अपने शौहर के घर आ धमकी. बीबी को घर पहुंचा देख उसका शौहर उसे तलाक का हवाला देते हुए बीवी को घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया. जिसके बाद लड़की वही धरने पर बैठ गयी.

देखते ही देखते मोहल्ले के लोग जमा हो गए और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में घंटो ड्रामा हुआ. लड़की ने बताया कि निकाह के 11 महीनों तक साथ रहे जिसके बाद शौहर विदेश चला गया और मुझे मायके भेज दिया. फोन पर बताया कि जब विदेश से लौटेंगे तो घर आना. मंगलवार को जानकारी मिली कि वह घर पर आया हुआ है. सूचना के बाद वह शौहर के घर आयी तो शौहर ने हाथ पकड़कर घर से निकाल दिया और दरबाजा बंद कर लिया.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- India Internet Day: AI की क्षमताओं पर इस दिन होगी चर्चा, TiE दिल्ली इन तीन शहरों में कर रहा है कार्यक्रम

Trending news