Garhwa News: इस घटना की प्राथमिकी मेराल थाना में दर्ज की गई है, जिसमें 22 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है.
Trending Photos
Garhwa News: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव में दो पार्टियों के झामुमो और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार (4 नवंबर) की देर रात चुनावी सभा के बाद दो समुदायों के युवाओं के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना की प्राथमिकी मेराल थाना में दर्ज की गई है, जिसमें 22 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. तरके गांव निवासी पीड़ित अक्षय कुमार चौधरी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि सभा के बाद कुछ विशेष समुदाय के युवक एक पार्टी को वोट देने से मना करने के गुस्से में उनके घर में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए. इस मारपीट में अक्षय कुमार के अलावा अनुराग गुप्ता, अभिषेक कुमार चौधरी, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, और फुलवंती देवी समेत अन्य लोग घायल हुए. आरोपितों में फिरोज खान, रुस्तम खान, मोहम्मद रफ़ी खान, इकबाल खान, समेत कुल 22 लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मेराल के अंचल अधिकारी सह एफएसटी यशवंत नायक ने “ओखर गाड़ा के जनता की आवाज” नामक ग्रुप में वीडियो वायरल करने वाले दिलीप नामक व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिक आवेदन दिया है, जिसमें उस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. सूचना मिलते ही डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, और प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और शांति बनाए रखने का प्रयास किया. भाजपा नेता संतोष दुबे, उदय कुशवाहा, रामजी पासवान, और सोनू सिंह ने भी पीड़ित परिवार को समझाया. डीएसपी नीरज कुमार ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, जहां दोनों दलों के समर्थकों में भारी तनाव देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में INDIA ब्लॉक के 7 वादे, देखें महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या-क्या?
प्रशासन की सक्रियता और पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर दी है. इस मामले पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने बताया की कल रात को हमारे कार्यकर्त्ताओ पर जेएमएम के लोगो ने हमला कर दिया क्योंकि वह मोदी के सभा मे गए थे हमारे कार्यकर्त्ता घायल हुए है जिला प्रशासन इसपर कार्यवाई करें और यह सुनिश्चित करें की दुबारा इस तरह का मामला न आवें वंही जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा की जिनको चुनाव मे हिन्दू मुस्लिम करने से फायदा है वहीं लोग ऐसी हरकत कर रहे है. यदि हमारी सरकार आएगी तो मै अपने लेटर पर लिख कर दूंगा की आखिर चुनाव के समय यह घटना कैसे घटी इसकी सीबीआई जाँच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
रिपोर्ट- आशीष प्रकाश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!