Jamui News: देवनंदन यादव के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धरा, जानें आखिर क्यों मारी गई थी गोली?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2495317

Jamui News: देवनंदन यादव के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धरा, जानें आखिर क्यों मारी गई थी गोली?

Jamui News: देवनंदन यादव को गोली मारने वाला मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक

Jamui News: जमुई चंद्रमंडीह पुलिस ने बीते सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पंचायत के धवाना गांव निवासी देवनंदन यादव हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है. देवनंदन यादव को गोली मारने वाला मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव से गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रमंडीह थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के तिलैया बहियार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. साथ ही मामले कि गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी एफएसएल टीम को दी गई थी. घटना का टीम द्वारा निरिक्षण किया गया था. साथ ही मृतक के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन के अलोक में कांड संख्या 205/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव निवासी अशोक रावत के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष सुबोध यादव, एसआई दीपक कुमार, संजीव कुमार,सन्नी कुमारी,हरेंद्र प्रसाद,जिला आसूचना इकाई के कर्मी,थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें- बच्चों के साथ ट्रिप पर शिक्षकों ने पी शराब फिर छात्राओं से की गंदी बात! Video वायरल

सूत्रों की मानें तो सुनील कुमार यादव और देवनंदन यादव का जमीन का विवाद चल रहा था. जिस वजह से सुनील यादव ने ही राहुल कुमार को बुलाकर हत्या कराई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले को आपसी विवाद मान रही है. पुलिस ने उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार के हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि नीलकमल की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इस मामले एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. वहीं मंगलवार को मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र पासवान को सिमरा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीलकमल की हत्या अवैध संबंध प्रकरण के कारण ही हुई है.

रिपोर्ट- अभिषेक

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news