Kaimur Accident: जा रहे थे महाकुंभ पहुंच गए अस्पताल, श्रद्धालुओं की कार कैमूर में ट्रैक्टर में जा घुसी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634010

Kaimur Accident: जा रहे थे महाकुंभ पहुंच गए अस्पताल, श्रद्धालुओं की कार कैमूर में ट्रैक्टर में जा घुसी

Kaimur Accident: बिहार के कैमूर जिले में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है, जहां महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार की सीधी भिड़ंत ट्रैक्टर के साथ हो गई है, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

जा रहे थे महाकुंभ पहुंच गए अस्पताल, श्रद्धालुओं की कार कैमूर में ट्रैक्टर में जा घुसी

Kaimur Accident: बिहार के कैमूर जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां कुदरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा के पास एनएच 19 पर पश्चिम बंगाल से कुंभ की तरफ जा रहे कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें कुल पांच लोग घायल हो गए हैं. वहीं, ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कुदरा पुलिस और एनएचएआई की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद एक युवक को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों में ट्रैक्टर चालक का पहचान कैमूर जिले के हाटा गांव का रामजी शाह का 42 वर्षीय पुत्र बसंत साह के रूप में हुआ है. वहीं, कार सवार पश्चिम बंगाल के रहने वालों में आसनसोल का पिनाकी राय का 15 वर्षीय पुत्री मौपीया राय, तपन प्रमाण का 33 वर्षीय पुत्र सुभाष प्रमाण, पिनाकी राय का 43 वर्षीय पत्नी मौसमी राय और एके गांगुली का 55 वर्षीय पुत्र सुभाष जी गंगा उपाध्याय शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा... प्यार जब परवान चढ़ा तो समाज भी रोक नहीं सका

एनएचएआई के रूट पेट्रोलियम ऑफिसर अजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा के पास ट्रैक्टर और कार की सीधी टक्कर हुई है, जिसमें चार घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल भिजवा दिया गया है. सड़क दुर्घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हुई थी, वाहन को साइड करा कर सड़क जाम हटा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली

कुदरा थाना के पीटीसी कुमार सांतु ने बताया कि ट्रैक्टर और जाइलो कार की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है, जिसमें दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. कार सवार को हल्की चोट आई है. वहीं, पब्लिक के सहयोग से सड़क पर रहे वाहन को हटाकर यातायात सुगम कर लिया गया है. 

इनपुट - नरेंद्र जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news