Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में बड़े भाई को सगे भाई ने ही लाठी डंडे से पीट कर ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और वह आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद घर चला गया.
Trending Photos
कैमूरः Kaimur News: बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव में बड़े भाई को सगे भाई ने ही लाठी डंडे से पीट कर ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और वह आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद घर चला गया. जहां पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस और एफएसएल की टीम तकनीकी अनुसंधान से मामले की जांच करने लगी. कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के छोटे भाई को जब पुलिस ने पकड़ कर जांच करना शुरू किया तो उसके पैंट पर भी उसके भाई के खून के छींटे दिखाई दी.
इसके बाद उसके कपड़े को जब्त कर लिए गए और पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसने बताया कि पत्नी के साथ उसके बड़े भाई का अवैध संबंध था. इसी का विरोध कर रहे थे नहीं माना तो फिर बात झगड़े तक पहुंच गई और पीट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लाठी, ईंट, पत्थर को जब्त कर लिया और पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नोनार गांव में सुबह में नीरज सिंह की ईंट पत्थर से सर कुचा हुआ शव मिला था. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस वहां पर पहुंची थी. तकनीकी अनुसंधान के लिए diu और fsl की टीम को बुलाया गया था. जहां कॉल रिकॉर्ड के आधार पर घटनास्थल के पास मृतक के भाई का टावर मिला और रात को 2:00 बजे उसने पत्नी को कॉल भी किया था. लेकिन पूछताछ में वह इन सारी बातों को इग्नोर कर रहा था.
जांच में उसके पैंट पर खून के छींटे मिले. फिर उसको गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसके भाई का अवैध संबंध था. वह कई बार मना किया वह नहीं माना. खेत पटवन के लिए वह गांव के बधार में गया हुआ था. चेंबर पर उससे बहस हुई. मारपीट शुरू होने लगी और उसी में लाठी से पिटाई कर ईंट, पत्थर से कुच कर उसकी हत्या कर दिया है. जिसके बाद उसको गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लाठी और ईंट पत्थर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट-मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मल्टी स्टोरी की छत से एसडीएम आवास पर गिरा शटरिंग, बाल बाल बचीं SDM की पत्नी, हिरासत में 4 लोग