Muzaffarpur News: गायघाट प्रखंड में 14 सितंबर 2023 को बड़ा नाव हादसा हो गया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी. अब इस जगह पर ही पुल बनेगा. पुल निर्माण के लिए 24.28 करोड़ की राशि स्वीकृत भी कर ली गई है. इस खबर से स्थानीय गांववाले काफी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Muzaffarpur News: 14 सितंबर 2023 को मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां स्थित गायघाट प्रखंड में भटगामा-मधुरपट्टी घाट पर एक नाव पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. अब उसी जगह पर पुल बनने जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के ऐलान के बाद इस पुल को स्वीकृति मिल गई है और पुल बनाने के लिए पैसा भी स्वीकृत हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस पुल को बनाने में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बता दें कि बीते दिनों जब सीएम नीतीश अपनी प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर आए थे, तब उन्होंने इस पुल के निर्माण की घोषणा की थी. ऐसे में अब विभागीय रूप से पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए 24.28 करोड़ की राशि स्वीकृत भी कर ली गई है.
इस जगह पर पुल बनने की खबर सुनकर स्थानीय गांववाले काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि इतना बड़ा हादसा हुआ, दर्जन भर से ज्यादा लोग मरे, अगर पुल होता तो ये घटना नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि अब पुल बन जाएगा तो मुश्किलें आसान हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि मधुरपट्टी और भटगामा गांव को जोड़ने वाले इस पुल से हजारो लोगों को फायदा होगा. वहीं उस दर्दनाक घटना के बाद डरे सहमे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे. अब वह भी खुश हैं. उनका कहना है कि पुल बन जाने पर वह लोग भी आराम से अपने-अपने स्कूल जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Patna: सीएम नीतीश के काफिले में अचानक घुसी अनजान कार, प्रशासन में मचा हड़कंप
बता दें कि 14 सितंबर 2023 को हुए नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी. मधुरपट्टी से भटगामा आने के दौरान नाव बागमती नदी में पलट गई थी, नाव पर करीब 20 से ज्यादा लोग सवार थे. संयोगवश जिस दिन ये घटना हुई थी, सीएम नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर में ही थे. मुख्यमंत्री यहां SKMCH पहुंचे हुए थे. वहीं इस घटना में कई लोगों की जान बचाने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले वाले पिंटू सहनी को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत सर्वोच्च जीवन रक्षा पदक देने का ऐलान हुआ था.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!