'ये कभी-कभी मेरे साथ गुंडई कर देतीं हैं', पवन सिंह ने यामिनी सिंह को स्टेज पर ही घेर लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650749

'ये कभी-कभी मेरे साथ गुंडई कर देतीं हैं', पवन सिंह ने यामिनी सिंह को स्टेज पर ही घेर लिया

Pawan Singh and Yamini Singh Stage Show: छपरा में एक स्टेज पर यामिनी सिंह और पवन सिंह का आमना सामना हो गया. इस नजारे को देख वहां मौजूद भीड़ उत्साह से भर गईं, क्योंकि यामिनी सिंह और पवन सिंह कभी स्टेज पर एक साथ नहीं आए थे.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Pawan Singh and Yamini Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो वह एक्ट्रेस यामिनी सिंह को रेल रहे हैं. इस वीडियो की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है, क्योंकि यामिनी सिंह को पवन सिंह का दुश्मन माना जाता रहा है. हालांकि, जब दोनों एक साथ मंच पर आए थे तो एक दूसरे के प्रति सम्मान खूह दिखा, लेकिन पवन सिंह ने पुरानी बातों को यामिनी सिंह को याद दिला दिया. पवन सिंह ने जिस अंदाज में यामिनी सिंह को पुरानी बातों के लिए घेरा वह वायरल हो गया.

दरअसल, बिहार के छपरा में पवन सिंह का एक स्टेज प्रोग्राम था. इस कार्यक्रम में यामिनी सिंह भी आई हुई थीं. इस दौरान पवन सिंह ने यामिनी सिंह को कहा कि हल्लो डॉर्लिंग इधर आओ...यामिनी सिंह तुरंत हंस पड़ी. इसके बाद पवन सिंह कहते हैं कि आपकी हंसी बहुत प्यारी है. पवन सिंह सिंह कहते हैं कि कि ये यामिनी सिंह हैं जो कभी-कभी मेरे साथ गुंडई कर देतीं हैं.

मंच से पवन सिंह कहते हैं कि यामिनी सिंह मेरे साथ गुंडई कर दी है. आप बहुत अच्छी लड़की हैं. इसके बाद पवन सिंह यामिनी सिंह के लिए गाना गाते हैं. पवन सिंह इसके बाद शालिनी को बुलाते हैं. वह कहते हैं कहां जा रही हैं आप. इस दौरान मंच पर हंसी मजाक चलता रहता है. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ उत्साह से शोर मचाने लगती हैं. पवन सिंह सिंह कहते हैं कि कि ये क्वीन शालिनी हैं जो मेरे सात हिट गाना देतीं हैं.

यह भी पढ़ें:'लव यू चंदा...', पत्नी पर खेसारी लाल यादव ने इस अंदाज में लुटाया प्यार

बता दें कि यामिनी सिंह जब खेसारी लाल यादव की टीम का हिस्सा थी या यूं कहे जब उनके साथ काम कर रहीं थीं, तब एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर जमकर निशाना साधा था. पवन सिंह पर यामिनी सिंह ने बहुत गंभीर आरोप भी लगाए थे. हालांकि, लगता है कि अब दोनों के बीच कड़वाहट खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह और कल्लू ने मिलकर यामिनी सिंह और क्वीन शालिनी को कर देले जियान!

 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news