महाकुंभ से लौट रही थी लक्ष्मी और रेवी कुमारी, मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा, चली गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650864

महाकुंभ से लौट रही थी लक्ष्मी और रेवी कुमारी, मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा, चली गई जान

Road Accident in Muzaffarpur: महाकुम्भ से लौट रहे दो श्रद्धालु की मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई. श्रद्धालुओं की कार खड़ी ट्रक से टकराई, जिससे मौके पर दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि बच्चे समेत 7 लोग जख़्मी हो गए.

श्रद्धालु की मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में मौत

Muzaffarpur: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला से वापस बिहार लौट रही दो महिलाओं की मौत हो गई. महिला श्रद्धालुओं की मौत मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में हुई. ये दोनों महिलाएं अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान कर मधुबनी लौट रही थी. यह हादसा 18 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार की सुबह-सुबह हुआ. इस हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गए. यह हादसा मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में टॉल प्लाजा के निकट की हुआ.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है. वहीं, इस भयानक हादसे में 3 बच्चे समेत परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस भयानक सड़क हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को बिना देर किए अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:'ये कभी-कभी मेरे साथ गुंडई कर देतीं हैं', पवन सिंह ने यामिनी को स्टेज पर ही घेर लिया

अस्पताल में डॉक्टर्स ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. साथ ही 5 लोगों की हालात नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया. वहीं, पीएससी में 2 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर हाल खराब हो गया है. मरने वाले में दो महिलाएं शामिल है, जिनका नाम रेवी कुमारी और लक्ष्मी कुमारी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:'रंग से करब मसाज, ये करेजा', त्रिशा कर मधु पर चढ़ा पवन सिंह का खुमार!

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news