Bihar Samachar: IOCL ने नया सिलेंडर बाजार में उतारा है, जिसमें आपको सिलेंडर को हिलाकर देखने की जरूरत नहीं होगी कि उसमें कितनी गैस बाकी है बल्कि ये सिलंडर आपको खुद बताएगा कि ये कितने दिन चलेगा.
Trending Photos
Patna: भारत में टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है और सभी चीजें डिजिटल हो रही हैं. ऐसे में रोजमर्रा के कई ऐसे उपकरण भी हैं जिसे हम बचपन से एक ही स्वरूप में लगातार देखते आ रहे हैं और उसी में से एक है घरेलू रसोई सिलेंडर, जिसका लाल रंग और आकार हम दशकों से देखते हए बड़े हुए हैं. लेकिन लाल रंग वाला ये घरेलू सिलेंडर भी अब स्मार्ट हो चुका है.
दरअसल, IOCL ने नया सिलेंडर बाजार में उतारा है, जिसमें आपको सिलेंडर को हिलाकर देखने की जरूरत नहीं होगी कि उसमें कितनी गैस बाकी है बल्कि ये सिलंडर आपको खुद बताएगा कि ये कितने दिन चलेगा. इसके साथ ही आम सिलेंडर के मुकाबले ये सिलेंडर ज्यादा सुरक्षित है.
क्या है नया स्मार्ट घरेलू सिलेंडर
इस स्मार्ट सिलेंडर का नाम LPG Composite Cylinder है. जो तीन अलग-अलग परतों में बंटा हुआ है. पहली परत सबसे अंदर की तरफ है, जो हाई डेंसिटी पॉलिथीन से बनी हुई है. सिलेंडर की दूसरी लेयर कंपोजिट होगी जो पॉलीमर रैपिड फाइबर ग्लास से बनी हुई है और तीसरी यानी अंतिम लेयर हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) से बनी हुई है. लेयर में बने होने की वजह से ये सिलेंडर बेहद सुरक्षित हो चुका है. इसमें बाकायदा डिजिटल मीटर भी है जो आपको ये बताता रहेगा कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है और ये कितने दिनों तक चलेगा. ताकि आप समय रहते गैस के लिए बुकिंग कर सकें.
ये भी पढ़ें- विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार सरकार नौकरी में देगी वेटेज
कंपोजिट यानी स्मार्ट सिलेंडर के फायदे
यह सिलेंडर नई तकनीक से बना होने के साथ-साथ सुरक्षित और टिकाऊ है. वहीं, पुराने सिलेंडर के मुकाबले इस सिलेंडर का वजन भी आधा है. इसे स्टोर करना बेहद आसान है और ये फर्श पर कोई निशान भी नहीं छोड़ता है. इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है.
कहां उपलब्ध है स्मार्ट सिलेंडर
फिलहाल स्मार्ट सिलेंडर देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है, जिनमें दिल्ली, गुरूग्राम, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना शामिल है. लेकिन एजेंसी का कहना है कि कंपोजिट सिलेंडर को पूरे देश में बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी है. वहीं, साइज की बात करें तो ये 5 और 10 किलोग्राम के साइज में उपलब्ध है.