उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की मांग, कहा-बिहार को जल्द मिले पीएम मित्र पार्क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1248434

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की मांग, कहा-बिहार को जल्द मिले पीएम मित्र पार्क

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना के तहत बिहार के गया में 1670 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. 

बिहार को जल्द मिले पीएम मित्र पार्क: शाहनवाज हुसैन

दिल्ली/पटना: इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम की पहली एपेक्स मॉनिटरिंग अथॉरिटी की बैठक दिल्ली में हुई. इसमें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य के औद्योगिकीकरण को सुनिश्चित करने वाली केंद्र की सभी योजनाओं को राज्य सरकार किसी भी कीमत पर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना के तहत बिहार के गया में 1670 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. 

1200 एकड़ जमीन की गई अधिगृहीत
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 1200 एकड़ भूमि अधिगृहीत कर ली गई है और बाकी बची जमीनों के भी अधिग्रहण का कार्य इस साल सिंतबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए उद्योग विभाग की तरफ से 50 करोड़ और 33 करोड़ यानी दो किस्तों में कुल 83 करोड़ की रकम आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आयडा) को उपलब्ध करा दिया गया है. 

पीएम मित्रा पार्क की मांग
इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने बिहार के लिए पीएम मित्रा पार्क की मांग की. उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है. बिहार के पास टेक्सटाइल उद्योगों के लिए पर्याप्त प्रशिक्षित श्रम शक्ति है और कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी के साथ साथ इंटरनेशनल हवाई कनेक्टिविटी भी बन गई है. उन्होंने कहा बिहार देश का टेक्सटाइल हब बन सकता है.

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में अगर टेक्सटाइल उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं तो इस पर जरुर अच्छे से विचार होना चाहिए .

बिहार में उद्योग के लिए बहुत बड़ा लैंड बैंक: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जिस तरह उद्योग के लिए बहुत बड़ा लैंड बैंक उपलब्ध है, अगर केंद्र विभिन्न परियोजनाओं के प्रस्तावों पर विचार करते हुए 1200 करोड़ की राशि उपलब्ध कराए तो राज्य के औद्योगिकीकरण को काफी बल मिलेगा.

Trending news