Bihar Board Result 12th Topper List: इस साल 2024 आर्ट्स स्ट्रीम में 5 टॉपर है. इस साल 96.4% अंक साथ पटना के तुषार कुमार ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. पटना की निशी सिन्हा सेकंड टापर और पटना की तनु कुमारी ने थर्ड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है.
Trending Photos
BSEB Bihar Board Result 12th Topper List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं. इस साल 87.21% छात्र पास हुए हैं, जिसमें साइंस में 87.7%, कॉमर्स में 94.88% और आर्ट्स में 86.15% छात्र पास हुए हैं. बता दें कि इस साल 2024 आर्ट्स स्ट्रीम में 5 टॉपर है. इस साल 96.4% अंक साथ पटना के तुषार कुमार ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. पटना की निशी सिन्हा सेकंड टापर और पटना की तनु कुमारी ने थर्ड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है.
आर्ट्स स्ट्रीम में 86.15% छात्र हुए पास
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करते हुए बता कि वर्ष 2024 में 87.21% छात्र पास हुए हैं. जिसमें आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.7% छात्र पास हुए हैं. इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 21 मार्च 2023 को जारी किए थे. जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) का पास प्रतिशत कुल 83.70 % था.
तुषार कुमार ने पूरे राज्य में प्राप्त किया पहला
बीएसईबी के अनुसार बता दें कि पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ इंटर परीक्षा में पूरे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है.
टॉपर के नाम और उनके अंक
पिछले साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में किसने किया था टॉप
पिछले साल के बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स और उनके अंक (प्रतिशत में) इस तरह हैं-
इनपुट- निषेद कुमार
ये भी पढ़िए- BSEB 12th Result 2024: पिछली बार बिहार की बेटियों ने मारी थी बाजी, क्या इस बार भी लड़कों से आगे रहेंगी लड़कियां?