Bihar News: छठ पर्व पर राबड़ी देवी का आवास सुनसान, नहीं दिख रही रौनक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2504326

Bihar News: छठ पर्व पर राबड़ी देवी का आवास सुनसान, नहीं दिख रही रौनक

Chhath Festival:  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर इस साल छठ के अवसर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, लालू यादव के परिवार में छठ का नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से इंतजार होता है. मगर, इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.

छठ पर्व पर राबड़ी आवास में नहीं गूंजा छठगीत (File Photo)

Patna News: बिहार में चार दिवसीय लोकआस्था के महापर्व छठ की चहल-पहल है. गुरुवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. शहर से लेकर गांव तक छठ के गीत गूंज रहे हैं. इस बीच सियासी छठ की भी खूब चर्चा हो रही है. खासकर लालू यादव के परिवार में छठ का नेताओं और कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से इंतजार होता है. इस साल छठ पर्व पर राबड़ी देवी का आवास सुनसान है. छठ पर्व पर पिछले कई वर्षों से राबड़ी देवी आवास पर चहल-पहल नहीं होती है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पटना आवास पर इस वर्ष छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है. पांडेय स्वयं पूजा को लेकर व्यस्त है.

इधर, मंत्री नितिन नवीन के यहां भी छठ पर्व के गीत गूंज रहे हैं. उनकी पत्नी छठ व्रत कर रही हैं. बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख के यहां भी छठ को लेकर गहमागहमी है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक भी सूर्योपासना में लीन हैं. उनकी पत्नी छठ कर रही हैं. बुधवार को बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां खरना का प्रसाद ग्रहण किया. राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी सूर्योपासना में लीन हैं. वे खुद छठ व्रत कर रहे हैं.

कई अधिकारियों के यहां भी छठ को लेकर चहल-पहल है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी के यहां छठ पूजा हो रही रही है, जबकि मोतिहारी जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात खुद छठ का व्रत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:छठ गीतों से मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा को छठ पर्व पर दी गई अंतिम विदाई

एसपी के आवास पर छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ उनके माता, पिता और बहन भी छठ पूजा में लीन हैं. उनकी पत्नी प्रतिभा रानी भी छठ व्रत कर रही हैं. कई और नेता व अधिकारी भी इस महापर्व के मौके पर सूर्योपासना में जुटे हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:'मेरे लिए आज भी वो...', काजल राघवानी पर खेसारी लाल यादव का आया बहुत शानदार जवाब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news