Daily Horoscope 16 November: कल काल भैरव जयंती, इन दो राशियों के शत्रु होंगे परास्त, मिटेंगे कष्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1442741

Daily Horoscope 16 November: कल काल भैरव जयंती, इन दो राशियों के शत्रु होंगे परास्त, मिटेंगे कष्ट

Daily Horoscope 16 November, Kaal Bhairav jayanti Rashifal: कल बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. कल बुधवार को काल भैरव जयंती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव जयंती मनाई जाती है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Daily Horoscope 16 November, Kaal Bhairav jayanti Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. वहीं कल काल भैरव जयंती भी है. 

कल बुधवार को काल भैरव जयंती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव जयंती मनाई जाती है. हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी का व्रत किया जाता है. लेकिन मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी को काल भैरव अष्टमी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में काल भैरव भगवान को शिव जी का रौद्र स्वरूप बताया गया है. भक्तों के लिए काल भैरव दयालु, कल्याण करने वाले और शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देव माने जाते हैं, लेकिन अनैतिक कार्य करने वालों के लिए ये दंडनायक हैं. काल भैरव जयंती के दिन भगवान काल भैरव जी की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.

धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की पूजा करने से भय से मुक्ति प्राप्त होती है. कहते हैं कि अच्छे कर्म करने वालों पर काल भैरव मेहरबान रहते हैं, लेकिन जो अनैतिक कार्य करता है. वह उनके प्रकोप से बच नहीं पाता है. कहा जाता है कि जो भी भगवान भैरव के भक्तों का अहित करता है. उसे तीनो लोक में कहीं भी शरण प्राप्त नहीं होती है. 

काल भैरव जयंती 2022 तिथि व मुहूर्त 
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि बुधवार 16 नवंबर 2022 
अष्टमी तिथि आरंभ- बुधवार 16 नवंबर 2022 सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर 
अष्टमी तिथि का समापन- गुरुवार 17 नवंबर 2022 सुबह 07 बजकर 57 मिनट तक

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)

मेष राशि - कल काल भैरव जयंती है. काल भैरव जयंती के दिन साझा खर्चों पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे साथ ही प्रयासरत रहेंगे. आप जो भी योजनाएं बनाएंगे, वह तात्कालिक ही नहीं, बल्कि दूरगामी प्रभाव वाला होगा और जिनका सम्बन्ध आपके जीवन, करियर और व्यवसाय से होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन बच्चों के हितार्थ कोई फंड जमा करें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन बड़ों का दिल ना दुखाएं, उनका मान-सम्मान करें. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन तुलसी माता की पूजा अर्चना करें और घी का दीपक प्रातःकाल जलाएं. 

वृषभ राशि- काल भैरव जयंती के दिन आप व्यापार में प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धी आपसे आगे निकल जायेंगे. इसका काम पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा. आपकी कोई वस्तु गुम हो, जिसका चोरी हो जाने का खतरा बना हुआ है. हाथ में आता रूपया रूक जायेगा.  
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन हिम्मत और साहस से आगे बढ़े. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन घर में कंटीली झांड़िया नहीं उगने दे. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन केले के वृक्ष में घी का दीपक जलाएं.
 
मिथुन राशि- काल भैरव जयंती के दिन समय गति आपके पक्ष में नहीं है. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. इस समय आपको अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. काम को गंभीरता से लेंगे, जिससे आपकी उन्नति होगी.  
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन अपरिचित और अनजान व्यक्तियों से व्यवहार करने से पूर्व अच्छी तरह से विचार करें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन फालतू चिंता न करें और संयम बरते. कल सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.  

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन पीपल सींचे. 

कर्क राशि- काल भैरव जयंती के दिन आपके आकर्षक व्यक्तित्व की छाप लोगों के मन-मस्तिष्क पर पड़ेगी. आय के स्रोत और संसाधनों में वृद्धि होगी. समय उत्तम रहेगा. आज आपको कुछ मामलों में समझोते का रूख अपनाना पड़ेगा. शत्रु आपकी आलोचना और निंदा करेंगे. आप अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर नए अध्याय की शुरुआत करेंगे.  
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन अपनी रचनात्मक क्षमता को बरकरार रखें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन वाहन तेज गति से नहीं चलाएं. 

उपाय- बुधवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करें. 

सिंह राशि- काल भैरव जयंती के दिन जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए अच्छा माह साबित होगा. विदेशों में भी संपत्ति प्राप्त करने की संभावना रहेगी. आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा.  
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन अपना आत्मविश्वास बरकरार रखें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन बार-बार कार्यशैली में परिवर्तन नहीं करें. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन स्वयं के वजन के बराबर गाय को चारा खिलाए.

कन्या राशि- काल भैरव जयंती के दिन काम की अधिकता तनाव और भय पैदा कर सकती है. दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार की बजाय कामकाजी और पेशेवर दोनों ही तरह के सम्बन्ध आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे. अपने लक्ष्य प्राप्ति की दौड़ में आप कुछ हद तक तनावग्रस्त भी हो सकते है.  
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन कोई भी नया कार्य हो या प्यार की बात हो पहल आप पहले करें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका आपस में तीखी विवाद या एक-दूसरे पर दोषारोपण नहीं करें. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन गीता जी के बारहवें अध्याय का पाठ करें.  

यह भी पढ़ें- Daily Horoscope 15 November: कल मंगलवार, इन दो राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, कर्क रहे सतर्क

Trending news