Arrah News: भोजपुर जिले के चांदी गांव के एक किसान ने अपने खेत में रंग बिरंगे गोभी की खेती कर एक नया प्रयोग किया है. वह अपने इस नए प्रयोग से किसानों को जागरूक कर रहे हैं. चांदी गांव के किसान रमेश कुमार ने अपने खेत में पीला, बैंगनी और उजला रंग की गोभी को उगाया है, जो करीब 90 दिन में तैयार हुई है.
Trending Photos
Arrah News: भोजपुर जिले में आजकल उन्नत खेती को बढ़ावा देने में जहां सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, अब किसान भी अपने पारंपरिक खेती को छोड़कर नई-नई तकनीक के जरिए तरह-तरह के फसल और सब्जी को उगा एक नया आयाम देने में लगे हैं. जी हां, हम आज आपको एक ऐसी गोभी के बारे में बताएंगे, जो खेत में रंग बिरंगी है. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है. पीला..बैंगनी और उजला रंग की गोभी? तो ज्यादा मत सोचिए, हम इस ऑर्टिकल में सबकुछ आपको बताएंगे. बस आपको पूरी खबर पढ़नी है, सारी जानकारी मिल जाएगी.
किसान रमेश कुमार ने अपने खेत में उगाई ऐसी गोभी
दरअसल, भोजपुर जिले के चांदी गांव के एक किसान ने अपने खेत में रंग बिरंगे गोभी की खेती कर एक नया प्रयोग किया है. वह अपने इस नए प्रयोग से किसानों को जागरूक कर रहे हैं. चांदी गांव के किसान रमेश कुमार ने अपने खेत में पीला, बैंगनी और उजला रंग की गोभी को उगाया है, जो करीब 90 दिन में तैयार हुई है.
ये रंबिरंगे गोभी 90 दिन में हो रहे हैं तैयार
बताया जा रहा है कि आमतौर पर गोभी 60 से 70 दिन में तैयार हो जाती है. मगर ये रंबिरंगे गोभी 90 दिन में तैयार हो रहे हैं. इस गोभी का टेस्ट भी आम गोभी से अलग बताया जा रहा है और लोकल बाजार में इसे 40 से 50 रुपए में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 16 फरवरी को धरना देंगे नियोजित शिक्षक, बिना शर्त चाहिए राज्यकर्मी का दर्जा
भोजपुर में खेती का बदलता स्वरुप
किसान रमेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की गोभी की मांग बढ़ने पर इसको और भी बड़े पैमाने पर लगाने की योजना है. वहीं, इस तरह की अलग खेती को लोग काफी सराह रहे हैं और कृषि के बदलते रूप को भोजपुर जिले में पहली बार देखा जा रहा है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह