पंचायत चुनाव की तरह मतदान के दूसरे दिन गिनती होगी. 224 नगरपालिका में कुल 1 करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 60 लाख 17 हजार 882 मेल और 54 लाख 34 हजार 455 फीमेल वोटर हैं. अन्य तरह के 411 वोटर हैं.
Trending Photos
पटनाः बिहार में नगर निकाय चुनाव मतदान का बिगुल बज चुका है. नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 10 अक्टूबर को तो दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा. पहले चरण का नामांकन कल से शुरू हो रहा है. चुनावी तिथि की घोषणा के साथ ही बिहार के शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. सारी ट्रांस्फर पोस्टिंग पर रोक लग गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर दीपक प्रसाद ने इसकी घोषणा की है. पटना नगर निगम के अलावा सभी 17 निगमों में दूसरे चरण में वोटिंग 20 अक्टुबर को होगी.
मतदान के दूसरे दिन होगी गिनती
पंचायत चुनाव की तरह मतदान के दूसरे दिन गिनती होगी. 224 नगरपालिका में कुल 1 करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 60 लाख 17 हजार 882 मेल और 54 लाख 34 हजार 455 फीमेल वोटर हैं. अन्य तरह के 411 वोटर हैं. शहरी निकायों में कुल 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद, 137 नगर पंचायत के 4875 वार्डो में वोटिंग होगी. वोटिंग के लिए कुल 14049 मतदान केंद्र बनाए गए है. कुल 5875 लोकेशन पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पहला चरण
राज्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर दीपक प्रसाद ने बताया है कि पहले चरण के लिए नामांकण कल से शुरू हो रहा है. इसकी अधिसूचना कल जारी की जाएगी. पहले चरण के लिए 19 सितंबर तक नामांकन चलेगा. 20 सितंबर और 19 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 5 से 24 सितंबर तक नाम वापसी ली जा सकेगी. 25 सितंबर को प्रत्याशियों को सिंबल मिलेगा. पहले चरण में कुल 37 जिलों के 68 नगर परिषद, 88 नगर पंचायत के 3346 वार्ड में वोटिंग होगी. कुल 6965 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
दूसरा चरण
पटना नगर निगम समेत 17 निगमों में मतदान दूसरे चरण में होगा. 20 अक्टूबर को 23 जिलों के 2 नगर परिषद और नगर पंचायत के कुल 1529 वार्डों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कुल 7084 बूथ बनाए गए हैं. नगर निकाय के दूसरे चरण के लिए 16 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी जो 24 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 25 -26 सितंबर को होगी. प्रत्याशी अपना नाम 27 और 29 सितंबर लें सकेंगे. मतदाता 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दो दिन बाद 22 अक्टूबर को परिणाम आएंगें.
तीसरा चरणः मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर दीपर प्रसाद ने बताया कि दीपावली और छठ के बाद शेष 24 नगर निकाय चुनाव कराए जायेंगे.इसके लिए अलग से तिथि की घोषणा की जायेंगी.
यह भी पढ़िएः चर्चा का विषय बनी सीएम नीतीश और लालू की मुलाकात, भाजपा ने कहा रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री