IND vs AFG Live Streaming: एशियन गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. आइए हम आपको इस गोल्ड मेडल वाले इस मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के बारे में बताते हैं.
Trending Photos
पटना: IND vs AFG Live Streaming, Asian Games: एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मैच चीन के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत की कोशिश होगी की वो अफगानिस्तान को हराकर एशियन गेम्स क्रिकेट में पहली बार गोल्ड मेडल जीते.
भारत- अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग(IND vs AFG Asian Game Live Streaming)
मोबाइल पर भारत- अफगानिस्तान फाइनल मुकाबला देखने के लिए आप सोनी लिव ऐप पर जा सकते हैं. बता दें कि सिर्फ भारत बनाम अफगानिस्तान ही नहीं एशियन गेम्स 2023 के सभी मैच आप सोनी लिव ऐप मोबाइल ऐप पर मोबाइल पर लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं.
भारत- अफगानिस्तान लाइव टेलीकास्ट (IND vs AFG Live Telecast)
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स Ten 3 पर हिंदी में देख सकते हैं. वहीं तमिल और तेलुगु में आप इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स Ten 4, सोनी स्पोर्ट्स Ten 4 HD पर भी देख सकते हैं. वहीं अंग्रेजी कॉमेंट्री देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 और सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 HD पर जाना होगा.
भारत- अफगानिस्तान की एशियन गेम्स टीम
भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, रिंकु सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, अफसर जजई, शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद। जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल