India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग में इस पद पर निकलेंगी भर्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1274561

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग में इस पद पर निकलेंगी भर्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर भर्ती निकली है. बता दें कि डाक विभाग में फिलहाल कुल 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. इसमें ग्रामीण डाक सेवक और चपरासी आदि समेत अन्य पद शामिल है. खबरों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है.

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग में इस पद पर निकलेंगी भर्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया

India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. भारतीय डाक विभाग में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 26 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाले जाने की संभावना है. उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द से जल्द तैयारियां कर लें, जैसे ही भर्ती निकले वैसे ही आवेदन कर लें.

डाक विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती
भारतीय डाक विभाग में कई पदों पर भर्ती निकली है. बता दें कि डाक विभाग में फिलहाल कुल 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. इसमें ग्रामीण डाक सेवक और चपरासी आदि समेत अन्य पद शामिल है. खबरों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है. बता दें कि देशभर में भारतीय डाक में 50 हजार से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. ऐसे में भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको अपडेट मिल जाएगा.

भर्ती के लिए यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए व इस बाबत संबंधित सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करने होंगे. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
डाक विभाग में निकलने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक और चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आगे एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. यहां मांगी गई जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करें और फीस का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करें.

ये भी पढ़िए- MBBS Study in Hindi: डॉक्टर बनने के लिए अब हिंदी में होगी पढ़ाई, जानें कैसा रहेगा सिलेबस

Trending news