Sitamarhi: सीतामढ़ी से शिवहर में 566 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी रेल लाइन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1631659

Sitamarhi: सीतामढ़ी से शिवहर में 566 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी रेल लाइन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

इस योजना को लेकर बता दें कि शिवर के लोग काफी वर्षों से इस योजना का इंतजार कर रहे हैं. देर से ही सही आखिर रेल को मंजूरी मिल गई है. अब देखना होगा कि इस परियोजना पर कितनी जल्दी काम होगा.

Sitamarhi: सीतामढ़ी से शिवहर में 566 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी रेल लाइन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

सीतामढ़ी: केंद्र सरकार ने सीतामढ़ी से शिवहर के लिए रेल लाइन बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है. बता दें यह रेल लाइन 566 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. केंद्र सरकार की योजना के माध्यम से प्रथम फेज में सीतामढ़ी से शिवहर तक रेल लाइन का निर्माण कराया जाएगा. इस रेल लाइन के बनने से सीतामढ़ी और मोतिहारी जिले के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. 

शिवहर में वर्षों बाद आई रेल लाइन
इस योजना को लेकर बता दें कि शिवर के लोग काफी वर्षों से इस योजना का इंतजार कर रहे हैं. देर से ही सही आखिर रेल को मंजूरी मिल गई है. अब देखना होगा कि इस परियोजना पर कितनी जल्दी काम होगा. रेल लाइन बनाने को लेकर लोगों में काफी खुशी है.

28 किमी में तैयार होगी रेल लाइन
सीतामढ़ी से शिवहर के रास्ते बनने जा रही है रेल लाइन को प्रथम फेज में करीब 28 किलोमीटर के दायरे में बनाया जाएगा. इस परियोजना के माध्यम से लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि देर से ही सही आखिर हमारे जिले में रेल लाइन का निर्माण कराया जा रहा है.

वर्ष 2006 से 2007 में कांग्रेस की सरकार में सीतामढ़ी से मोतिहारी रेल लाइन की स्वीकृति मिली थी, लेकिन इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ. साथ ही बता दें कि पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस परियोजना का शुभारंभ किया था और इस रेल लाइन के सर्वे में 24.16 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. साथ ही रेलवे के अनुसार 78.92 किमी लंबी परियोजना की लागत 221 करोड़ रुपये आंकी गई थी. वर्तमान में 926.09 करोड़ रुपये लागत हो गई है.

ये भी पढ़िए- BSEB Bihar Board 10th Result 2023 Live: खत्म होने वाला है बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार, हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Trending news