Trending Photos
पटनाः Aaj ka Rashifal 16 December, Rashifal Today: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में शुक्रवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है. माता में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
तुला-काम के मोर्चे पर भी मौजमस्ती और परिवार साथ-साथ रहेंगे. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दे व छोटी-छोटी तकलीफों को गम्भीरता से ले. बिना तनाव के बेहतर जीवनशैली अपनाएंगे.
क्या करें- मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहे.
क्या नहीं करें- अनजान लोगों पर विश्वास नहीं करें.
उपाय-प्रातःकाल जल्दी उठे व मेडिटेशन करें.
वृश्चिक-परिवार व काम का दायित्व बढ़ेगा किन्तु आप उसे सहज रूप से संभाल लेंगे. वित्तीय मामलों में सफलता का साथ रहेगा. बच्चों की जरूरत भी पूरी कर पाएंगे.
क्या करें- संतुलित भोजन करें व संतुलित वाणी रखें.
क्या नहीं करें- उतावलापन या जल्दबाजी में कोई भी कार्य नहीं करें.
उपाय- सूर्य को अध्र्य दे व श्री ‘आदित्यहृदय स्तोत्र’ का पाठ करें.
धनु-आज का दिन आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा. आपका कोई भी कदम गलत नहीं हो सकता. धन और खुशी की छनछनाहट रहेगी. मनोरंजन, दोस्ती, भाईचारा, रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे.
क्या करें- अपनी जरूरतों को सीमित रखें.
क्या नहीं करें- परनिंदा से बचे.
उपाय-घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ गंगाजल छिड़के.
मकर-अप्रत्याशित लाभ की संभावनाएं है. आप स्वयं में सुधार लाएंगे और इसके लिए उत्सुक भी रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच घर में बच्चों या माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. परिवार के बीच खोया विश्वास फिर प्राप्त होगा.
क्या करें- जीवन में आएं हर अवसर को भुनाएं उसे व्यर्थ ना जाने दे.
क्या नहीं करें- ज्यादा लालची ना बने.
उपाय-श्री बजरंग बाण का पाठ 21 बार करें.
कुंभ- इस मास मिश्रीत फलों की प्राप्ति होगी. ससुराल पक्ष में अनबन रहेगी. भाईयों के साथ भी मनमुटाव या हल्की कहासुनी हो सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. संतान की तरफ से कोई अच्छे समाचार प्राप्त होने के आसार है.
क्या करें- अपने आपको सभी से जोड़कर रखें.
क्या नहीं करें- बातुनी नहीं बने.
उपाय-लाल वस्तु का दान प्रातःकाल करें.
मीन- रूटीन चेकअप करवाने पर शुगर, बी.पी. लेवल गड़बड़ आ सकता है. आपको कुछ थकान, आलस्य, जड़ता परेशान कर सकती है. आपको कुछ प्राप्त करने के लिए खुद को झिंझोड़ना पड़ेगा ताकि काम हो सके.
क्या करें-स्वयं को फुर्तीवान रखें.
क्या नहीं करें- किसी दूसरे की तुलना स्वयं से नहीं करें और ना ही बच्चों के मामलों में ऐसा करें.
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ की 11 माला का जाप करें