PM Modi Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश-दुनिया के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
Trending Photos
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान उनकी पार्टी बीजेपी पूरे देश में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश और दुनिया के तमाम नेता प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है. वहीं लालू यादव या तेजस्वी यादव की ओर से अभी तक पीएम मोदी को शुभकामनाएं नहीं दी गई हैं.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।@narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 17, 2023
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. हेमंत सोरेन ने लिखा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शुभकामनाएं देते समय भी राजनीति की है.
देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
परमात्मा आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे, यही कामना करता हूँ।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2023
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2023
#WATCH | Delhi: On PM Modi's birthday, Congress Rajya Sabha MP Pramod Tiwari says,"...He may celebrate this birthday as the Prime Minister, I wish him health and happiness...But next birthday, he will celebrate as former Prime Minister..." pic.twitter.com/nfwigUvj5O
— ANI (@ANI) September 17, 2023
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लिखा कि इस जन्मदिन को वह प्रधानमंत्री के रूप में मना सकते हैं, लेकिन अगला जन्मदिन उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाना होगा. मैं उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. प्रमोद तिवारी की इस बात के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग इसे कांग्रेस का घमंड बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मिड-डे मील है या जानलेवा खाना! समस्तीपुर में 100 बच्चों की तबियत बिगड़ी, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
ये भी पढ़ें- Bihar News: सनकी आशिक ने नालंदा के मेन मार्केट में जमकर की फायरिंग, दहशत में लोग