Pan-Masala Ban In Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की पहल पर ऐसा हुआ है. मंत्री इरफान अंसारी ने साफ कहा है कि कैंसर से हम अपने बच्चों को मरने नहीं देंगे.
Trending Photos
Jharkhand Pan-Masala Ban: बिहार में शराबबंदी की तरह ही झारखंड में पान-मसाला पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. प्रदेश में अब गुटखा (पान-मसाला) खाना और बेचना दोनों अपराध माना जाएगा. इसको लेकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. सरकारी आदेश के बाद अब पूरे प्रदेश में पान-मसाला बेचने वाले और गुटखा खाने वाले पर पुलिसिया कार्रवाई होगी. बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी पहल की थी. मंत्री इरफान अंसारी ने हाल ही में कैंसर दिवस के मौके पर सादा पान मसाला बैन करने की घोषणा की थी. अब इससे जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि वह प्रदेश के लोगों को कैंसर से मरने नहीं देंगे. पिछले महीने आरसीएच कैंपस नामकुम में PCCNTD (गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते समय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा की बिक्री हो रही है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का मामला भी उठाया था और अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों का सोशल ऑडिट कराएगी कांग्रेस!परफॉर्मेंस टेस्ट को लेकर झारखंड की सियासत गरम
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि दवा दुकानों की तत्काल जांच शुरू की जाए, क्योंकि कई मेडिकल स्टोर्स में नशीले सिरप और स्टेरॉयड धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. मंत्री ने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनके क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री होती पाई गई, तो वे खुद भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!